Mahmudul Hasan Joy Injury: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 21 अगस्त, बुधवार से दो मैचों टेस्ट सीरीज़ खेली जानी है. सीरीज़ की शुरुआत से पहले ही बांग्लादेश को स्टार ओपनर महमूदुल हसन (Mahmudul Hasan) के रूप में बड़ा झटका लग गया है. रिपोर्ट्स की माने तो महमूदुल हसन इंजरी के चलते पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो सकते हैं. हालांकि बांग्लादेश बोर्ड की तरफ से अभी उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया गया. 


क्रिकबज में छपी एक रिपोर्ट में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य फिजिशियन ने बताया, "हमें महमूदुल से जुड़ा एक मेल प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया कि उन्हें सीधे ग्रोइन में इंजरी हुई जिसके चलते उन्हें तीन हफ्तों का आराम दिया जा रहा है."


फील्डिंग के दौरान लगी चोट 


पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले दोनों देशों की 'ए' टीम के बीच मुकाबला खेला गया था. इसी मैच में महमूदुल हसन को फील्डिंग के दौरान चोट लगी. मुकाबले की पहली पारी में महमूदुल ने 65 रन बनाए थे, लेकिन इंजरी के बाद वह दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सके. 


अब तक ऐसा रहा महमूदुल हसन का टेस्ट करियर 


23 साल के महमूदुल हसन ने अब तक बांग्लादेश के लिए 13 टेस्ट मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 24 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 25.95 की औसत से 623 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के लिए 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेल लिए हैं. 


ऐसा है पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल


गौरतलब है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट खेले जाएंगे. यह टेस्ट सीरीज़ पाकिस्तान की मेज़बानी में होगी. सीरीज़ का पहला मुकाबला रावलपिंडी में होगा, जिसकी शुरुआत 21 अगस्त से होगी. फिर सीरीज़ का दूसरा और आखिरी मैच 30 अगस्त से 03 सितंबर के बीच कराची में खेला जाएगा. 


 


ये भी पढ़ें...


विनेश फोगाट का दिल्ली में जोरदार स्वागत, वतन वापसी पर फूंट-फूंट कर रोईं; बोलीं- आप सबका...