T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप का 37वां मैच बांग्लादेश और नेपाल के बीच खेला गया. बांग्लादेश टीम ने इस मैच को 21 रन से जीतकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है. ये मैच बड़े विवाद का कारण बन गया है और बांग्लादेश के खिलाड़ी जेकर अली पर चीटिंग के आरोप लग रहे हैं. यह मामला इसलिए उछल रहा है क्योंकि जेकर ने DRS को लेकर डग-आउट से मदद का इशारा किया था. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियमानुसार DRS लेते समय खिलाड़ियों को डग-आउट की तरफ देखने की अनुमति नहीं होती.


दरअसल यह मामला बांग्लादेश की पारी के 14वें ओवर का है. संदीप लामिछाने गेंदबाजी कर रहे थे और स्ट्राइकिंग एंड पर तंजीम हसन खेल रहे थे. तंजीम से गेंद मिस हुई, जिसपर नेपाल के खिलाड़ियों ने LBW की अपील कर दी. बॉल ट्रैकर ने दिखाया कि गेंद टप्पा खाने के बाद काफी टर्न हो रही थी और ऑफ-स्टम्प को मिस करने वाली थी. मगर DRS लेने से पहले नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर मौजूद जेकर अली ने डग-आउट की तरफ देखकर सलाह मांगी कि उन्हें रीव्यू लेना चाहिए या नहीं. वैसे DRS बहुत बार मैच पलटने में सक्षम साबित हुआ है. हालांकि तंजीम हसन आउट नहीं थे, लेकिन जेकर अली का डग-आउट से मदद मांगना नियमों का उल्लंघन रहा. खैर ये चीटिंग थी या नहीं, लेकिन तंजीम अगली ही गेंद पर 3 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए थे.






क्या कहता है नियम?


ICC के नियम कहते हैं कि किसी प्लेयर के खिलाफ यदि आउट की अपील होती है और वह DRS लेना चाहता है. ऐसी स्थिति में वह खिलाड़ी केवल नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर मौजूद अपने साथी खिलाड़ी से मदद ले सकता है. डग-आउट की तरफ देखना नियमों का उल्लंघन माना जाता है. यह DRS का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस बांग्लादेशी टीम की जमकर आलोचना भी कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


WATCH: सवा 3 करोड़ की कार लेकर पहुंचे धोनी, फैन ने रोका तो किया ये काम; देखें वीडियो