भारत के खिलाफ टी-20 और टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. बांग्लादेश के राष्ट्रीय चयनकर्ता और पूर्व कप्तान हबीबुल बशर ने यह फरमान जारी किया है कि देश के शीर्ष क्रिकेटरों को भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए अगर टीम में जगह बनानी है तो उसे नेशनल क्रिकेट लीग (एनसीएल) के पहले दो दौर में खेलना होगा.
हालांकि शाकिब अल हसन और लिटन कुमार दास इस समय कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं जिन्हें छूट दी जायेगी. ए टीम में खेल रहे और अन्य बांग्लादेशी क्रिकेटरों को भारत दौरे के लिये चुने जाने के लिये एनसीएल में खेलना होगा.
यह भी पता चला है कि भारत दौरे से पहले नव नियुक्त गेंदबाजी सलाहकार डेनियल विटोरी 25 अक्टूबर को शिविर से जुड़ेंगे.
भारत दौरा तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से शुरू होगा जिसके बाद दो टेस्ट मैच इंदौर (14 से 18 नवंबर) और कोलकाता (22 से 26 नवंबर) में खेले जायेंगे.
एनसीएल में खेलने संबंधित फैसला अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में मिली हार के बाद किया गया है.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एनसीएल में खेलेंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी
ABP News Bureau
Updated at:
07 Oct 2019 08:46 AM (IST)
भारत के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाड़ियों को नेशनल क्रिकेट लीग (एनसीएल) के पहले दो दौर में खेलना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -