Oshane Thomas 1 ball 15 Runs at BPL 2024: साल 2024 के खत्म होने से पहले क्रिकेट में एक हैरान कर देने वाली गेंदबाजी देखने को मिली, जिसमें एक गेंदबाज ने एक गेंद पर 15 रन दे दिए. यह कारनामा बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 के तीसरे मैच में देखने को मिला, जो खुलना टाइगर्स बनाम चटगांव किंग्स के बीच खेला जा रहा था. इस मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाज ओशेन थॉमस खुलना टाइगर्स की तरफ से गेंदबाजी कर रहे थे और यह उनका पहला ओवर था.
थॉमस ने 1 गेंद में दे डाले 15 रन
चटगांव किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. खुलना टाइगर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 203 रन बनाए. जिसके बाद चटगांव किंग्स को 204 रनों का लक्ष्य मिला. चटगांव किंग्स की ओर से नईम इस्लाम और परवेज हुसैन इमोन ओपनिंग करने आए. खुलना टाइगर्स की ओर से पहला ओवर ओशेन थॉमस फेंकने आए. क्रीज पर थॉमस के सामने नईम इस्लाम थे.
ओशेन थॉमस ने पहली ही गेंद नो बॉल फेंकी. जिसके बाद नईम इस्लाम को फ्री हिट का मौका मिला, लेकिन इस गेंद पर कोई रन नहीं बना. इसके बाद जब उन्होंने दूसरी गेंद फेंकी तो वो छक्के के लिए गई, लेकिन वो नो बॉल थी. इसके बाद फिर फ्री हिट का मौका आया, लेकिन थॉमस ने इस फ्री हिट गेंद को दो वाइड फेंक दिया. इसके बाद फ्री हिट में चौका लगा, लेकिन वो भी नो बॉल करार दिया गया. अब तक थॉमस ने दो गेंदें भी पूरी नहीं की थीं और स्कोर बोर्ड पर 15 रन बन चुके थे. इस चौके के बाद फ्री हिट गेंद पर कोई रन नहीं बना और ये भी फेयर बॉल थी.
फिर भी पहले ओवर में नहीं रुका नो बॉल का सिलसिला
आपको बता दें कि नो बॉल का सिलसिला यहीं नहीं रुका, दूसरी गेंद फेयर बॉल रही. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना. लेकिन चौथी गेंद पर भी ओशेन थॉमस ने नो बॉल फेंकी. जिसके बाद फ्री हिट बॉल पर फेयर डिलीवरी से 2 रन बने. पांचवीं गेंद पर थॉमस ने नईम इस्लाम को गेंद फेंकी और यह सीधे बोसिस्टो के हाथों में गई और इस्लाम कैच आउट हो गए.
ओशेन थॉमस का पहला ओवरः नो बॉल-0-नो बॉल6-वाइड-वाइड-नो बॉल4-0-0-नो बॉल-2-आउट-0
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: सिडनी में होगा पिंक टेस्ट, गुलाबी-गुलाबी हो जाएगा पूरा मैदान; जानें इसके पीछे छुपी फुल स्टोरी