नई दिल्ली: बांग्लादेश के वनडे टीम के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर मशरफे मुर्तजा को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुर्तजा को खून की उल्टी आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुर्तजा के साथ हुई इस घटना के बाद उनके घरवालों ने उन्हें ढाका के अपोलो अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक डॉक्टर देबाशीष चौधरी ने कहा है कि मुर्तजा की हालत के बारे में ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है. उन्होंने बताया, “मशरफे की हालत ज्यादा चिंताजनक नहीं है. हां, मशरफे ने सुबह खून की उल्टी की है, तभी उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”
मुर्तजा की हालत के बारे में और विस्तारपूर्वक ढंग से बात करते हुए देबाशीष ने आगे कहा, “डॉक्टर ने मुर्तजा की जीभ की जांच की है और उन्हें वो एकदम स्वस्थ लगे हैं, उनको अब अस्पताल में भर्ती करने की भी कोई जरुरत नहीं है.”
33 वर्षीय धाकड़ ऑलराउंडर को पूरी तरह फिट होने में अभी काफी समय लग सकता है.
मुर्तजा का रिकॉर्ड
साल 1983 में पैदा हुए मशरफे बांग्लादेशी टीम की रीढ़ की माने जाते हैं. मशरफे बांग्लादेश टीम की ओर से गेंदबाजी की खुद ही शुरूआत करते हैं और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के गेंदबाजी आक्रमण की बक्खियां उधेड़ देते हैं.
आपको बता दें कि मुर्तजा ने बांग्लादेश के लिए 175 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 230 विकेट चटकाने के साथ साथ 1557 रन भी बनाए हैं. वहीं मशरफे ने टी-20 फॉर्मेट में टीम के लिए 54 मैचों में 42 विकेट झटकते हुए 377 रन बनाए हैं.
मुर्तजा ने 6 अप्रैल 2017 को टी-20 के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. वहीं टेस्ट में मशरफे ने 36 टेस्ट मैच खेलते हुए 78 विकेट चटकाए हैं. मुर्तजा ने इंजरी से परेशान होकर टेस्ट क्रिकेट को साल 2009 में अलविदा कह दिया था. खास बात ये है कि मुर्तजा आईपीएल में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं.