Women T20 World Cup 2024 Move UAE: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 किस देश में खेला जाएगा, इस विषय पर एक बहुत बड़ी रिपोर्ट सामने आई है. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश को सौंपी गई थी, लेकिन देश में आरक्षण के विरोध में प्रदर्शन के कारण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को मीटिंग बुलानी पड़ी है. अब क्रिकबज की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है मीटिंग में महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी यूएई को सौंपे जाने पर विचार किया गया है और ऐसा होना लगभग तय है.


सूत्रों की मानें तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मेंबर्स और डायरेक्टर भी ICC द्वारा बुलाई गई मीटिंग में शामिल हुए. बोर्ड के सदस्यों ने भी महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी यूएई में करवाए जाने पर सहमति जताई है. मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. इस बीच यह मामला भी उठाया गया कि विरोध प्रदर्शन से प्रभावित देश में फिलहाल वर्ल्ड कप का आयोजन करवाना सही नहीं रहेगा. यहां तक कि विरोध प्रदर्शन के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान एलिसा हीली ने भी बयान जारी करते हुए बताया था कि बांग्लादेश में क्रिकेट खेलना फिलहाल खतरे से खाली नहीं है.


3 अन्य देशों के नाम भी आए थे सामने


याद दिला दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पहले ही महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी का ऑफर ठुकरा चुका है. यह टूर्नामेंट 3-20 अक्टूबर तक चलेगा और जय शाह ने बताया था कि उस समय भारत में मॉनसून सीजन चल रहा होता है, इसलिए यहां वर्ल्ड कप की मेजबानी करवाना सही फैसला नहीं रहेगा.


भारत के अलावा श्रीलंका और जिम्बाब्वे ने भी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की मेजबानी के प्रति दिलचस्पी दिखाई थी. मगर मौसम के हालात और अन्य कई कारणों से यूएई को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का नया होस्ट नियुक्त किए जाने पर मुहर लगनी लगभग तय है.


यह भी पढ़ें:


Virat Kohli: विराट कोहली के डेब्यू को 16 साल पूरे, दिनेश कार्तिक की प्रतिक्रिया ने बांधा समां; रिएक्शन हुआ वायरल