Mirpur Test: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीमें मीरपुर (Mirpur) में आमने-सामने है. यहां के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे है और दूसरे टेस्ट में भी उसका पलड़ा भारी नजर आ रहा है. हालांकि मीरपुर में अगर बांग्लादेश का हालिया रिकॉर्ड देखा जाए तो टीम इंडिया के लिए यहां मेजबान टीम को शिकस्त देना आसान काम नहीं होगा.


दरअसल, बांग्लादेश की टीम ने यहां हुए पिछले 12 में से 6 टेस्ट मैच जीते हैं. इस दौरान एक मैच ड्रॉ रहा है और 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश ने इन पिछले 12 मैचों के दौरान जिम्बाब्वे को तीन और वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को एक-एक मैच हराया है. 


इंग्लैंड को दी थी 108 रन से शिकस्त
अक्टूबर 2016 में बांग्लादेश को इस मैदान पर ऐतिहासिक जीत मिली थी. बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम की कप्तानी में एलेस्टर कुक की लीडरशिप वाली इंग्लिश टीम को पटखनी दी थी. यहां पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश से 24 रन आगे थी लेकिन दूसरी पारी में अपनी सलामी जोड़ी की दमदार पारियों की बदौलत बांग्ला टीम ने इंग्लैंड के सामने 273 रन का लक्ष्य रखा. यहां इंग्लिश टीम महज 164 रन पर ऑलआउट हो गई. महदी हसन मिराज यहां 12 विकेट चटकाकर 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीता था रोमांचक मुकाबला
अगस्त 2017 में एक बार फिर मुशफिकुर रहीम की कप्तानी में बांग्लादेश ने इतिहास रचा. इस टीम ने सांसें रोक देने वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया. बांग्ला टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया महज 217 रन पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 221 पर सिमटी और ऑस्ट्रेलिया को 265 रन का टारगेट मिला. बांग्ला स्पिनर्स ने यहां चौथी पारी में कमाल किया और ऑस्ट्रेलिया को 244 रन पर समेटकर मैच जीत लिया.


यह भी पढ़ें...


Watch: अर्जेंटीना की विक्ट्री परेड में हाईवे, ओवरपास, फ्लायओवर सब जाम, लाखों फैंस देख रोकना पड़ा विजय जुलूस


IPL Mini Auction 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स को एक अच्छे ऑलराउंडर की जरूरत, टारगेट पर होंगे ये खिलाड़ी