NZ Vs BAN: कोरोना वायरस की वजह से टाला गया बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा
NZ Vs BAN: कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट का नुकसान होना जारी है. कोविड 19 की वजह पिछले साल भी बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट नहीं खेला गया. एक बार फिर से दोनों देशों के बीच सीरीज को महामारी की वजह से टाल दिया गया.
कोरोना वायरस महामारी को आए हुए एक साल से ऊपर का समय गुजर चुका है. बीते एक साल में कोविड 19 की वजह से क्रिकेट को भारी नुकसान उठाना पड़ा. पिछले कुछ महीनों में क्रिकेट का दोबारा आगाज तो हुआ है लेकिन अभी भी कोरोना वायरस का खतरा बरकरार है. कोविड 19 की वजह से बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है.
नए कार्यक्रम के मुताबिक बांग्लादेश की टीम अपने इस दौरे में 20 मार्च से एक अप्रैल के बीच तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 मैच खेलेगी. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा कि इस दौरे के कार्यक्रम में बदलाव कोविड-19 की वर्तमान चुनौतियों और मेहमान टीम को तैयारियों के लिये पर्याप्त समय देने के उद्देश्य से किया गया.
बांग्लादेश का दौरा अब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से सात दिन बाद शुरू होगा. बांग्लादेश की टीम का 2019 के बाद यह न्यूजीलैंड का पहला दौरा होगा. तब क्राइस्टचर्च में तीसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले मस्जिद में हमले के बाद दौरा बीच में रद्द करना पड़ा था.
दौरे का पहला वनडे ड्यूनेडिन में 20 मार्च को खेला जाएगा. इसके बाद अगले दो वनडे क्राइस्टचर्च (23 मार्च) और वेलिंगटन (26 मार्च) में खेले जाएंगे. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हैमिल्टन (28 मार्च), नेपियर (30 मार्च) और ऑकलैंड (एक अप्रैल) में होंगे.
बता दें कि पिछले साल न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के दौरे पर जाना था, लेकिन कोविड 19 की वजह से दोनों देशों के बीच सीरीज को रद्द कर दिया गया. न्यूजीलैंड की टीम हालांकि पहले ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुकी है.
IND Vs ENG 1st Test Preview: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारी है टीम इंडिया का पलड़ा