BAN vs AFG, 1st Test: बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच ढ़ाका टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 362 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए नजमुल हौसेन संटो ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस खिलाड़ी ने 175 गेंदों पर 146 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 23 चौके और 2 छक्के जड़े. जबकि महमुदल हसन रॉय ने 137 गेंदों पर 76 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके जड़े. हालांकि, ओपनर जाकिर हसन के अलावा मोमिनल हक और लिटन दास सस्ते में पवैलियन लौट गए.


जाकिर हसन के अलावा मोमिनल हक और लिटन दास ने क्रमशः 1, 15 और 9 रनों की पारी खेली. इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान हशमुतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.


पहला झटका जल्दी लगा, लेकिन फिर...


टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को पहला झटका महज 6 रनों के योग पर लग गया, लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए महमुदल हसन रॉय और नजमुल हौसेन संटो  के बीच 212 रनों की विशाल पार्टनरशिप हुई. बहरहाल, पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मेंहदी हसन मिराज और मुश्कीकर रहीम नाबाद पवैलियन लौटे. मुश्कीकर रहीम 69 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद हैं. जबकि मेंहदी हसन मिराज 66 गेंदों पर 43 रन बनाकर खेल रहे हैं.


ऐसा रहा अफगानिस्तान के गेंदबाजों का हाल


अफगानिस्तान के गेंदबाजों की बात करें तो निजत मसूद सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. इस खिलाड़ी ने 13 ओवर में 67 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा जाहिर खान, आमिर हमजा और रहमत शाह को 1-1 कामयाबी मिली. बहरहाल, ढ़ाका टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान बांग्लादेश 5 विकेट पर 362 रन बना चुकी है. अब ढ़ाका टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश 5 विकेट पर 362 रन से आगे खेलना शुरू करेगी. बांग्लादेश की निगाहें दोनों नाबाद बल्लेबाज मुश्कीकर रहीम और मेंहदी हसन मिराज पर रहेंगी.


ये भी पढ़ें-


ICC ने फ्रेंचाइज क्रिकेट के लिए दिया ये सुझाव, बताया किसी टीम में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या कितनी होनी चाहिए?


Rishabh Pant Comeback: वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, ऋषभ पंत तेजी से कर रहे रिकवर