BAN vs AFG: 'करो या मरो' के मैच में बांग्लादेश ने किए तीन बदलाव, अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन देख रह जाएंगे हैरान
Bangladesh vs Afghanistan: 2023 एशिया कप के चौथे मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अगर बांग्लादेश की टीम आज हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
Bangladesh vs Afghanistan Playing 11: 2023 एशिया कप में आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला है. यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंका के खिलाफ हारने वाली बांग्लादेश के लिए यह मैच करो या मरो से कम नहीं है. दरअसल, अगर आज बांग्लादेश की टीम हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. ऐसे में सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए बांग्लादेश को हर हाल में इस मैच को जीतना होगा. वहीं अफगानिस्तान की टीम जीत के साथ एशिया कप का आगाज़ करना चाहेगी.
बांग्लादेश के लिए यह मुकाबला किसी सेमीफाइनल से कम नहीं है. ऐसे में आज कप्तान शाकिब अल हसन ने टीम में तीन बदलाव किए हैं. पिछले मैच में डेब्यू करने वाले ओपनर तंजीद हसन को बाहर कर दिया गया है. डेब्यू मैच में तंजीद शून्य पर आउट हुए थे. मेहदी हसन और मुस्ताफिजुर रहमान को भी आज प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है.
बांग्लादेश की टीम में आज शमीम हुसैन, हसन महमूद और अफीफ हुसैन की एंट्री हुई है. कप्तान शाकिब अल हसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
वहीं अफगानिस्तान की टीम में 6 साल बाद वापसी करने वाले करीम जनात को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. टीम का स्पिन विभाग बेहद मज़बूत है. इसमें स्टार लेग स्पिनर राशिद खान, मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में फजलहक फारूकी के साथ लबदीन नायब और करीम जनात हैं.
Asia Cup 2023 : AFG vs BAN - Playing XI #AsiaCup2023 pic.twitter.com/KXgpPNuE8h
— Pullbet (@Pullbetofficial) September 3, 2023
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद.
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनात, राशिद खान, फजलहक फारूकी और मुजीब उर रहमान.
यह भी पढ़ें :
IND vs NEP Weather Report: पाकिस्तान के बाद अब भारत-नेपाल मैच पर बारिश का संकट, पढ़ें वेदर रिपोर्ट