Bangladesh vs India 1st Test Day 1: भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव के जहूर चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने गज़ब का पलटवार किया. एक समय सिर्फ 48 रनों पर तीन विकेट और 112 रनों पर चार विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 278 रन बना लिए. स्टम्प्स के समय श्रेयस अय्यर 82 रनों पर नाबाद लौटे. वहीं अक्षर पटेल दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत सधी हुई रही थी. 14वें ओवर में 41 के कुल स्कोर पर टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा. शुभमन गिल 40 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाकर तैजुल इस्लाम की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद कप्तान केएल राहुल भी 45 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 54 गेंदों में 22 रन बनाए.
फ्लॉप रहे किंग कोहली
45 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद क्रीज़ पर आए किंग कोहली. तीसरे वनडे में शतक जड़ने वाले कोहली से आज एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उनका बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया ने सिर्फ 48 रनों पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे.
इसके बाद ऋषभ पंत ने एक शानदार पारी खेली. पंत ने सिर्फ 45 गेंदों में 46 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले. पंत की पारी से टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार हो गया.
पुजारा और अय्यर ने किया कमाल
112 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने कमाल कर दिया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी की. दिन के अंतिम ओवरों में पुजारा आउट हुए. वह शतक बनाने से चूक गए. पुजारा ने 90 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं अय्यर 82 रनों पर नाबाद हैं.
बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. उन्होंने शुभमन गिल, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को अपना शिकार बनाया. वहीं मेहदी हसन मिराज और खालिद अहमद को एक-एक सफलता मिली.