Bangladesh vs India Test: दिसंबर में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को होस्ट करना है. इस सीरीज की तैयारी अभी से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शुरू कर दी है. बांग्लादेश में खेली जाने वाली फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में ड्यूक गेंद का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस गेंद का इस्तेमाल इस वजह से किया जा रहा है ताकि खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए तैयारी करने का मौका अभी से मिल सके.


कुछ समय पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं जिनमें कहा गया था कि विदेशी दौरों के इस्तेमाल के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में ड्यूक गेंद का इस्तेमाल करने वाला है. हालांकि, अब यह साफ हो गया है कि इस गेंद का इस्तेमाल विदेशी दौरों की बजाय भारत के खिलाफ आगामी महीने में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए किया जा रहा है.


ड्यूक गेंद के इस्तेमाल से बल्लेबाजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था क्योंकि अधिकतर के पास इससे खेलने का अनुभव नहीं है. नेशनल क्रिकेट लीग के ओपनिंग राउंड का कोई भी मैच चौथे दिन तक भी नहीं पहुंच पाया था. सेकेंड राउंड में अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने शतक लगाया था और दिसंबर में भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले अपनी फॉर्म दिखाई थी.


यह है भारत के बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम


दिसंबर की शुरुआत में भारतीय टीम बांग्लादेश पहुंचेगी और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. दौरे की शुरुआत 04 दिसंबर को पहले वनडे के साथ होगी. अगले दो मुकाबले 07 और 10 दिसंबर को खेले जाने हैं. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर को होनी है. इसके बाद अगला टेस्ट 22 दिसंबर को खेला जाना है. नवंबर 2019 के बाद यह दोनों देशों के बीच होने वाली पहली टेस्ट सीरीज होगी. 


यह भी पढ़ें:


NZ vs AUS: सुपर-12 के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने किया सरेंडर, न्यूजीलैंड ने बुरी तरह हराया


T20 WC 2022: क्या हर मैच में प्लेइंग-11 बदलेगी टीम इंडिया? रोहित शर्मा के इस रिएक्शन ने चौंकाया