IND vs BAN: शाकिब के जाल में फंसे विराट कोहली, लिटन दास ने हवा में उछलकर पकड़ा खतरनाक कैच
Virat Kohli IND vs BAN: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ढाका वनडे में महज 9 रन बनाकर आउट हुए. वे आसानी से अपना विकेट गंवा बैठे.
![IND vs BAN: शाकिब के जाल में फंसे विराट कोहली, लिटन दास ने हवा में उछलकर पकड़ा खतरनाक कैच Bangladesh vs India Virat Kohli out by Shakib Al Hasan 1st odi Dhaka IND vs BAN: शाकिब के जाल में फंसे विराट कोहली, लिटन दास ने हवा में उछलकर पकड़ा खतरनाक कैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/04/bb3db4ebf34f26fea9be3ac528578f731670139981304344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच ढाका में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. उसने शुरुआती 3 विकेट 49 रनों के स्कोर पर गंवा दिया. भारत का तीसरा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा. वे महज 9 रन बनाकर आउट हुए. कोहली को शाकिब अल हसन ने पवेलियन भेजा. कोहली के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस को कोहली से इस मैच में शतक की उम्मीद थी.
टीम इंडिया के लिए विराट कोहली नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान वे महज 15 गेंदों का सामना करते हुए 9 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली 11वें ओवर की चौथी गेंद पर लिटन दास को कैच थमा बैठे. उन्हें शाकिब अल हसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. कोहली ने टीम इंडिया के फैंस को शतक की उम्मीद थी. लेकिन वे निराश करके पवेलियन लौट गए. कोहली के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि टीम इंडिया पहले वनडे मैच में कुछ खास नहीं कर सकी है. भारत ने 153 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा 27 रन बनाकर आउट हुए. शिखर धवन 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. श्रेयस अय्यर ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाए. जबकि वाशिंगटन सुंदर 43 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. शाहबाज अहमद खाता तक नहीं खोल सके. वे जीरो के स्कोर पर आउट हुए.
#ViratKohli𓃵#BANvIND
— iam Subir ☄️ (@SubirParida) December 4, 2022
What a catch pic.twitter.com/encNH2T0sg
यह भी पढ़ें : Kuldeep Sen ODI Debut:कुलदीप सेन ने टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू, देखें अब तक कैसा रहा है रिकॉर्ड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)