BAN vs NZ: बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड को भी किया पस्त, महज़ 60 रनों पर ढेर हुई कीवी टीम
Bangladesh vs New Zealand 1st T20: टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत है. आइये जानें कि इस मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बने और टूटे.
Bangladesh vs New Zealand 1st T20: ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 में मेज़बान बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया. टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत है. आइये जानें कि इस मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बने और टूटे.
न्यूजीलैंड का न्यूनतम स्कोर
पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में 4-1 से हराने वाली बांग्लादेशी टीम ने कीवी टीम को पहले टी20 में महज़ 60 रनों पर ऑल आउट कर दिया. टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से कीवी टीम का यह न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले न्यूजीलैंड श्रीलंका के खिलाफ भी इतने ही रनों पर ऑल आउट हो चुकी है.
पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने जीता टी20 मैच
न्यूजीलैंड की टीम पहले खेलते हुए 16.5 ओवर में सिर्फ 60 रनों पर सिमट गई थी. बांग्लादेश की घातक गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड के 9 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इसके जवाब में बांग्लादेश ने 15 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत है.
शाकिब ने किया कमाल
बांग्लादेश की इस जीत के हीरो रहे स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन. पहले गेंदबाजी में उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 10 रन देकर दो विकेट चटकाए और फिर 25 रनों की उपयोगी पारी खेली. शाकिब के इस प्रदर्शन के कारण उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवार्ड मिला. शाकिब अब टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं.
A strong start from the hosts in the opening T20I. @BCBtigers take the early series lead. Patel, McConchie and Ravindra with wickets. Next chance on Friday! Scorecard | https://t.co/XAGy7xydbd #BANvNZ pic.twitter.com/4dSLS2SQmH
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 1, 2021
बांग्लादेश ने ऐसे जीता मैच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही थी. मेहमान टीम ने पहले चार ओवर में ही सिर्फ 9 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. इस दौरान सलामी बल्लेबाज़ टॉम ब्लंडल 02, रचिन रविंद्रा 00, विल यंग 05 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम 01 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद कप्तान टॉम लाथम और हेनरी निकल्स के बीच पांचवें विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी हुई. इन दोनों ने 18-18 रन बनाए. इसके बाद एक बार फिर कीवी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
इसके बाद बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी. बांग्लादेश ने तीसरे ओवर में सिर्फ दो रनों पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों के विकेट गंवा दिए थे. मोहम्मद नईम और लिटन दास 1-1 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शाकिब अल हसन ने 33 गेंदो में दो चौकों की मदद से 25 रन बनाए. वहीं अंत में मुश्फिकुर रहीम (26 गेंद 16 रन) और कप्तान महमूदुल्लाह रियाद (22 गेंद 14 रन) नाबाद लौटे.