BAN vs NZ: केन विलियमसन ने जड़ा शतक, लेकिन बांग्लादेश ने मैच पर कसा शिकंजा, ऐसा रहा दूसरा दिन
Kane Williamson: कीवी टीम पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश से 44 रन पीछे है. बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 310 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने शानदार शतक बनाया.
![BAN vs NZ: केन विलियमसन ने जड़ा शतक, लेकिन बांग्लादेश ने मैच पर कसा शिकंजा, ऐसा रहा दूसरा दिन Bangladesh vs New Zealand, 1st Test 2nd Day Report Latest Sports News BAN vs NZ: केन विलियमसन ने जड़ा शतक, लेकिन बांग्लादेश ने मैच पर कसा शिकंजा, ऐसा रहा दूसरा दिन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/29/a32ec0dd063a5ee8c95861eedf84d0501701257378594428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BAN vs NZ 2nd Day Highlights: न्यूजीलैंड का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 266 रन है. फिलहाल, कीवी टीम पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश से 44 रन पीछे है. बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 310 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने शानदार शतक बनाया. केन विलियमसन ने 205 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जड़े. हालांकि, कीवी कप्तान दूसरे छोड़ से बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला.
केन विलियमसन का शतक, लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने किया निराश...
केन विलियमसन के अलावा अन्य कीवी बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे. केन विलियमसन के बाद ग्लेन फिलिप्स ने 62 गेंदों पर 42 रनों की आकर्षक पारी खेली, लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 54 गेंदों पर 41 रन बनाए. टॉम लेथम, ड्वेन कॉनवे, हेनरी निकोल्स और टॉम ब्लंडल क्रमशः 21, 12, 19 और 6 रन बनाकर चलते बने.
Dutch-Bangla Bank Test Series 2023
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) November 29, 2023
Bangladesh 🆚 New Zealand | 1st Test | Day 02
Stumps | New Zealand trail by 44 runs
Full Match Details: https://t.co/T3QHK94TYK#BCB | #Cricket | #BANvNZ pic.twitter.com/KtWRVUtcEK
ऐसा रहा बांग्लादेशी गेंदबाजों का हाल
बांग्लादेशी गेंदबाजों की बात करें तो तैजुअल इस्लाम सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. तैजुअल इस्लाम ने 30 ओवर में 89 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा शोरिफुल इस्लाम, मेंहदी हसन मिराज, नइम हसन और मोमिनल हक को 1-1 कामयाबी मिली. इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 310 रनों का स्कोर बनाया. बांग्लादेश के लिए महमुदल हसन ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जड़े. वहीं, न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि एजाज पटेल और काइली जेमिसन ने 2-2 विकेट झटके. टिम साउथी को 1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)