BAN vs NZ 1st Day Highlights: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट सिलहट में खेला जा रहा है. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हौसेन शंटो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश का स्कोर 9 विकेट पर 310 रन है. बांग्लादेश के ओपनर महमूदुल हसन ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए. लेकिन इसके अलावा कोई बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. हालांकि, नजमुल हौसेन शंटो, मोमिनल हक और नुरूल हसन ने क्रमशः 37, 37 और 29 रनों का योगदान दिया.


पहले दिन न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. ग्लेन फिलिप्स ने 53 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा काइली जेमीसन और एजाज पटेल को 2-2 कामयाबी मिली. ईश सोढ़ी ने 1 विकेट अपने नाम किया.


बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को पहला झटका 39 रनों के स्कोर पर लगा. एजाज पटेल ने जाकिर हसन को बोल्ड आउट किया. बांग्लादेश का दूसरा बल्लेबाज 92 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौटा. ईश सोढ़ी ने नजमुल हौसेन शंटो को आउट किया. वहीं, इसके बाद बांग्लादेश को तीसरा झटका 180 रनों के स्कोर पर लगा. ग्लेन फिलिप्स ने मोमिनल हक को अपना शिकार बनाया. इस तरह बांग्लादेश के खिलाड़ी नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे.


तैजुअल इस्लाम और शोरिफुल इस्लाम क्रीज पर


इस वक्त बांग्लादेश के लिए तैजुअल इस्लाम और शोरिफुल इस्लाम क्रीज पर हैं. तैजुअल इस्लाम 21 गेंदों पर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि शोरिफुल इस्लाम 8 गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद लौटे. तैजुअल इस्लाम और शोरिफुल इस्लाम के बीच आखिरी विकेट के लिए 20 रनों की साझेदारी हो चुकी है. बहरहाल, बांग्लादेश दूसरे दिन 9 विकेट पर 310 रनों से आगे खेलना शुरू करेगा.


ये भी पढ़ें-


Suryakumar Yadav: 'यहां कोई दूसरा यूनिवर्स बॉस नहीं...', सूर्यकुमार यादव को लेकर ऐसा क्यों बोल गए क्रिस गेल?


IPL 2024 Auction: ऑक्शन से पहले रिलीज प्लेयर्स की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, स्टोक्स से लेकर आर्चर-हेजलवुड का नाम शामिल