NZ vs BAN 1st TEST: टॉम लाथम की शतकीय पारी से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश पर कसा शिकंजा
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टॉम लाथम की शतकीय पारी से न्यूजीलैंड ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है.
टॉम लाथम और जीत रावल के बीच पहले विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी के दमपर पहले टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश के खिलाफ स्टंप तक न्यूजीलैंड ने पहली पारी में चार विकेट पर 451 रन बना लिये.
इस तरह न्यूजीलैंड ने पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश पर 217 रन की बढ़त बना ली है और उसके अभी छह विकेट बाकी हैं. बांग्लादेश ने पहली पारी में 234 रन बनाये थे.
केन विलियम्सन 93 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं और उन्होंने हेनरी निकोल्स (53)के साथ चौथे विकेट के लिये शतकीय भागीदारी निभायी. लाथम ने 161 रन और रावल ने 132 रन खेलकर अपना पहला शतक जड़ा. वहीं निकोल्स अर्द्धशतक पूरा करने के बाद स्टंप से दो ओवर से पहले पवेलियन लौट गये.
लाथम और रावल ने सपाट विकेट का फायदा उठाते हुए पहले विकेट के 254 रन की भागीदारी निभायी जो न्यूजीलैंड की ओपनर जोड़ी की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. 47 साल पहले ग्लेन टर्नर और टेरी जार्विस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 387 रन की रिकॉर्ड भागीदारी निभायी थी, इसके बाद से यह उनकी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है.
बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक सौम्य सरकार ने दो विकेट लिए जिसके लिए उन्हें 19 ओवर में 57 रन खर्च करने पड़े. सरकार के अलावा मेहदी हसन मिर्जा और महमुदुल्लाह को एक-एक विकेट मिला.
इसके अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज विकेट निकालने में कामयाब नहीं हुआ.