(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BAN vs PAK: पहले टी20 में बांग्लादेश की हार, पाकिस्तान ने जीती हारी हुई बाज़ी
BAN vs PAK: पाकिस्तान ने छह ओवर में 24 रनों पर अपने चार अहम विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद 19 ओवर में टीम का स्कोर छह विकेट पर 96 रन था. इसके बाद नवाज और शादाब ने पाक को हारी हुई बाज़ी जिता दी.
Bangladesh vs Pakistan 1st T20: ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. बांग्लादेश ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में सात विकेट पर 127 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने छह ओवर में 24 रनों पर अपने चार अहम विकेट गंवा दिए थे. वहीं 19 ओवर में टीम का स्कोर छह विकेट पर 96 रन था. हालांकि, इसके बाद नवाज और शादाब ने अपनी टीम को हारी हुई बाज़ी जिता दी.
मोहम्मद नवाज ने आठ गेंदो में एक चौके और दो छक्कों की बदौलत नाबाद 18 और शादाब खान ने 10 गेंदो में एक चौके और दो छक्कों के साथ नाबाद 21 रन बनाए. इन दोनों ने सिर्फ 15 गेंदो में नाबाद 36 रनों की साझेदारी करके पाकिस्तान को लगभग हारा हुआ मैच जिता दिया.
बांग्लादेश की रही थी बेहद खराब शुरूआत
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत बेहद खराब रही थी. सलामी मोहम्मद नईम और सैफ हसन एक-एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद शंतो एक और महमूदुल्लाह सात रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद अफीफ हुसैन ने 34 गेंदो में 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो चौके और दो छक्के जड़े. वहीं अंत में नूरुल हसन ने 22 गेंदो में 28 और महंदी हसन ने सिर्फ 20 गेंदो में नाबाद 30 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
पाकिस्तान के लिए हसन अली ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने सिर्फ 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए. अली के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. इसके अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर ने दो विकेट लिए. वहीं शादाब खान और मोहम्मद नवाज़ को एक-एक सफलता मिली.