Asia Cup 2023: बुधवार से पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर एशिया कप का आगाज हो गया है. गुरुवार को एशिया कप के मुकाबले में श्रीलंका की टक्कर बांग्लादेश से होने जा रही है. बीते कुछ सालों में श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच नागिन डांस की वजह से चर्चा में रहे हैं. एशिया कप के दौरान भी जब इन दोनों देशों की टक्कर होगी तो मैदान पर नागिन डांस का नजारा देखने को मिल सकता है. हालांकि आज हम आपको बताते हैं कि कैसे इन दोनों के बीच नागिन डांस की जंग शुरू हुई थी.
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक नागिन डांस की एंट्री बांग्लादेश प्रीमियर लीग से हुई. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन समी ने बांग्लादेश के स्पिनर को नजमुल इस्लाम से कहा कि वो एक सांप की तरह है. इसके बाद नजमुल हर बार विकेट लेने के बाद नागिन डांस करने लगे.
लेकिन 2018 में जब श्रीलंका ने बांग्लादेश का दौरा किया तो अलग कहानी शुरू हो गई. नजमुल ने विकेट लेने के बाद नागिन स्टाइल में ही सेलिब्रेशन किया. बाद में श्रीलंका के खिलाड़ी ने नजमुल का मजाक उड़ाते हुए इसी स्टाइल को कॉपी किया. बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी रहीम को यह बात पसंद नहीं आई और निबास ट्रॉफी का मुकाबला जीतने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने नागिन डांस किया.
नागिन डांस का दिखना लाजमी
यहीं से बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच नागिन डांस को लेकर दुश्मनी शुरू हुई. जो भी टीम मुकाबले में जीत दर्ज करती वो नागिन डांस करने लगती. दोनों टीमों के फैंस भी ऐसा ही करने लगे. कई बार दोनों देशों के खिलाड़ियों और फैंस के बीच नागिन डांस को लेकर झगड़ा भी देखने को भी मिला. हालांकि हर अब बांग्लादेश और श्रीलंका के मैचों का ये सेलिब्रेशन हिस्सा बन चुका है. एशिया कप के दौरान दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच नागिन डांस का सेलिब्रेशन देखने को मिलना लाजमी है.
खास बात है कि बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाड़ियों और फैंस के बीच यह दुश्मनी सिर्फ मैदान तक ही है. दोनों देशों के बीच संबंध बिल्कुल सामान्य हैं और उनके बीच किसी भी तरह की दुश्मनी नहीं है.