बांग्लादेश बनाम श्रीलंका पहला टेस्ट तीसरा दिन: बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ चटगांव में खेला जा रहा पहला टेस्ट बल्लेबाजों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. मैच के तीसरे दिन 317 रन बने जबकि सिर्फ दो विकेट ही गिरे. हाई स्कोर मुकाबले में अब श्रीलंका बढ़त लेने की ओर बढ़ चला है.


तीसरे दिन के खेल में श्रीलंकाई बल्लेबाज कुशल मेंडिस (194) करियर के पहले दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने धनंजय डी सिल्वा (173) के साथ मिलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. मेजबान बांग्लादेश द्वारा पहली पारी में बनाए गए 513 रनों के जबाव में श्रीलंका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 504 रन बना लिए हैं और वह मेजबान टीम से अब सिर्फ नौ रन पीछे है. पिछले तीन दिन में इस मैदान पर हजार से ज्यादा रन बन चुके हैं.


मेडिंस और डी सिल्वा के अलावा श्रीलंका को इस स्थिति में पहुंचाने में रोशेन सिल्वा की नाबाद 87 रनों की पारी का भी हाथ है. स्टम्प्स होने तक वह विकेट पर जमे हुए हैं और उनके साथ कप्तान दिनेश चंडीमल 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अभी तक 89 रनों की साझेदारी हो चुकी है.


श्रीलंका ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 187 रनों के साथ की. मेंडिस और डी सिल्वा ने दूसरे दिन के अपने खेल को तीसरे दिन भी जारी रखा. मेंडिस पारी की शुरुआत करने आए थे, लेकिन उनके जोड़ीदार दिमुथ करुणारत्ने बिना खाता खोले आउट हो गए थे.


यहां से मेंडिस को डी सिल्वा का साथ मिला और दोनों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली. यह साझेदारी तीसरे दिन टूटी. डी सिल्वा, मुस्ताफीजुर रहमान की गेंद पर विकेट के पीछे लिट्टन दास के हाथों लपके गए. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 308 रनों की साझेदारी की. उन्होंने अपनी पारी में 229 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौके तथा एक छक्का लगाया.


फिर मेंडिस को रोशेन का साथ मिला और दोनों ने श्रीलंका का स्कोर 415 रनों तक पहुंचा दिया. मेंडिस अपने पहले दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे तभी तइजुल इस्लाम ने उनकी पारी का अंत किया. मेंडिस ने अपनी पारी में 327 गेंदें खेलीं और 22 चौकों के साथ दो छक्के लगाए.


रोशेन ने अभी तक अपनी पारी में 173 गेंदों का सामना किया है और पांच चौकों के अलावा एक छक्का जड़ा है.


इससे पहले, बांग्लादेश ने मोमिनुल हक (176), मुश्फीकुर रहीम (92), महामुदुल्लाह (83) की बेहतरीन पारियों के दम पर अपनी पहली पारी में 513 रन बनाए थे.