SL vs BAN: बांग्लादेश पर भारी पड़ी असालंका-समराविक्रमा की अर्धशतकीय पारियां, श्रीलंका ने जीत के साथ किया एशिया कप का आगाज

Bangladesh vs Sri Lanka: 165 रनों का बचाव करते हुए बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन असालंका और समराविक्रमा की अर्धशतकीय पारियों ने श्रीलंका को जीत दिला दी.

ABP Live Last Updated: 31 Aug 2023 09:54 PM
श्रीलंका ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया

SL vs BAN Full Match Highlights: पल्लेकेले में खेले गए एशिया कप के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 164 रन ही बना सकी थी. हालांकि, इसके बाद बांग्लादेश ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 43 रन पर श्रीलंका के 3 विकेट गिरा दिए थे. उस वक्त ऐसा लग रहा था कि मानो मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. सदीरा समराविक्रमा 77 गेंद 54 रन और चरिथ असालंका 92 गेंद 62 रन ने अपनी टीम को जीत दिलाई. इस तरह श्रीलंका ने जीत के साथ 2023 एशिया कप का आगाज किया. 

धनंजय डी सिल्वा आउट

SL vs BAN Live Score: श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. धनंजय डी सिल्वा को शाकिब अल हसन ने बोल्ड आउट किया. वह सिर्फ दो रन ही बना सके. श्रीलंका ने 128 के कुल स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवाया. 

सदीरा समराविक्रमा आउट

SL vs BAN Live Score: 165 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम ने 121 पर चौथा विकेट गंवा दिया है. सदीरा समराविक्रमा 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें मेहदी हसन ने स्टंप आउट किया. 

सदीरा समराविक्रमा ने जड़ा अर्धशतक

SL vs BAN Live: सदीरा समराविक्रमा ने अर्धशतक जड़ श्रीलंका को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया है. सिर्फ 43 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद सदीरा समराविक्रमा ने चरिथ असालंका के साथ मिलकर एक बेहतरीन मैच विनिंग साझेदारी की और अपनी टीम को संकट से निकाला. सदीरा समराविक्रमा 50 और असालंका 31 पर खेल रहे हैं. श्रीलंका को अब जीत के लिए सिर्फ 51 रन बनाने हैं. 

जीत की तरफ श्रीलंका

SL vs BAN Live Updates: श्रीलंका की टीम शुरुआती झटकों से उबर गई है. 43 पर तीन विकेट गिरने के बाद चरिथ असालंका और सदीरा समराविक्रमा ने 45 रनों की साझेदारी कर टीम की वापसी करा दी है. असालंका 19 और सदीरा 38 पर खेल रहे हैं. श्रीलंका को अब जीत के लिए सिर्फ 77 रन बनाने हैं. 

श्रीलंका का स्कोर 58 पर 3

SL vs BAN Live Score: 14 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट पर 58 रन है. श्रीलंका को अब जीत के लिए सिर्फ 107 रन और बनाने हैं. सदीरा समराविक्रमा 25 और चरिथ असालंका 8 पर खेल रहे हैं. 

कुसल मेंडिस आउट

SL vs BAN Live Score: 10वें ओवर में श्रीलंका ने तीसरा विकेट गंवा दिया. शाकिब अल हसन ने कुसल मेंडिस को बोल्ड आउट कर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया. मेंडिस पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

7 ओवर के बाद स्कोर 33

SL vs BAN Live: श्रीलंका ने शुरुआती झटकों से वापसी कर ली है. 7 ओवर के बाद श्रीलंका स्कोर 2 विकेट पर 33 रन है. सदीरा समरविक्रमा शानदार लय में दिख रहे हैं. वह तीन चौके लगा चुके हैं. उनके साथ कुसल मेंडिस क्रीज पर हैं. 

श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा

SL vs BAN Live: सिर्फ 15 रनों पर श्रीलंका ने दूसरा विकेट गंवा दिया. दोनों ओपनर्स अब पवेलियन लौट चुके हैं. दिमुथ करुणारत्ने एक रन बनाकर आउट हुए. वहीं पथुम निसांका 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

164 पर ऑलआउट हुई बांग्लादेश की टीम

SL vs BAN Live: श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश की टीम बेबस नजर आई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. 42.4 ओवर में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 164 रनों पर ही ढेर हो गई. बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए. वहीं श्रीलंका के लिए मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा महीशा दीक्षणा को दो विकेट मिले. 

शतक से चूके नजमुल हुसैन शांतो

SL vs BAN Live Score: श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की टीम बेबस नजर आ रही है. एक छोर संभाले हुए नजमुल हुसैन शांतो भी पवेलियन लौट गए. वह शतक बनाने से चूक गए. नजमुल हुसैन शांतो ने सात चौकों की मदद से 89 रन बनाए. मैच पूरी तरह से श्रीलंका की पकड़ में है. 

बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा

SL vs BAN Live Score: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के खिलाफ मुश्किल में दिख रही है. 41वें ओवर में ही 162 के स्कोर पर टीम के सात विकेट गिर चुके हैं. मेहंदी हसन के रूप में बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा. उन्होंने सिर्फ 6 रन बनाए. हालांकि, एक छोर पर तीन नंबर पर आए नजमुल हुसैन शांतो 89 रनों पर खेल रहे हैं. 

रन आउट हुए मेहंदी हसन मिराज

SL vs BAN Live Score: 37वें ओवर में 141 के स्कोर पर बांग्लादेश ने अपना छठा विकेट गंवा दिया. मेहंदी हसन मिराज रन आउट हुए. उन्होंने सिर्फ पांच रन बनाए. अब बांग्लादेश को नजमुल हुसैन शांतो से उम्मीद रहेगी कि वो टीम का स्कोर 220 तक लेकर जाएं. वह 76 रनों पर खेल रहे हैं. 

बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका

SL vs BAN Live: बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. 127 के कुल स्कोर पर टीम ने पांचवां विकेट गंवा दिया. सीनियर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए. रहीम को पथिराना ने आउट किया. 

बांग्लादेश का स्कोर 125 पर 4

SL vs BAN Live Score: 31 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 125 रन है. श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. फिलहाल नजमुल हुसैन शांतो 65 और मुशफिकुर रहीम 13 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अब तक 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

29 ओवर के बाद स्कोर 117

SL vs BAN Live Score: 29 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 117 रन है. नजमुल हुसैन शांतो 83 गेंदों में 61 और मुशफिकुर रहीम 15 गेंदों में 11 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों संयम के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

तौहीद ह्रदोय आउट

SL vs BAN Live Score: 95 के स्कोर पर बांग्लादेश का चौथा विकेट गिर गया. तौहीद ह्रदोय 41 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. तौहीद ह्रदोय को श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने आउट किया. अब क्रीज पर सीनियर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम आए हैं. 

नजमुल हुसैन शांतो ने जड़ा अर्धशतक

SL vs BAN Live Score: नजमुल हुसैन शांतो ने शानदार अर्धशतक जड़ा. वह 67 गेंदों में 52 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके निकले. शांतो लगाकार स्ट्राइक रोटेट कर रहे हैं और आसानी से रन बना रहे हैं. 

19 ओवर के बाद 70 पर 3

SL vs BAN Live Score: 19 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 70 रन है. नजमुल हुसैन शांतो 37 और तौहीद ह्रदोय 10 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है. हालांकि, श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अब तक तंजीद हसन, मोहम्मद नऊम और शाकिब अल हसन आउट हुए हैं. 

15 ओवर के बाद स्कोर 62

SL vs BAN Live Score: 15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन है. नजमुल हुसैन शांतो 31 और तौहीद ह्रदोय 08 पर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ी स्पिनर्स को अच्छे से खेल रहे हैं. हालांकि, श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. 

शाकिब अल हसन आउट

SL vs BAN Live Score: 11वें ओवर में सिर्फ 36 के स्कोर पर बांग्लादेश ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया. कप्तान शाकिब अल हसन पांच रन बनाकर आउट हो गए. शाकिब को मथीशा पथिराना ने आउट किया. 

10 ओवर के बाद स्कोर 34 पर 2

SL vs BAN Live Score: 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट पर 34 रन है. शाकिब अल हसन 5 और नजमुल हुसैन शांतो 12 पर खेल रहे हैं. अब तक मोहम्मद नईम 16 और तंजीद हसन शून्य पर आउट हुए. पहला विकेट महेश तीक्षणा को मिला, वीं दूसरा विकेट धनंजय डी सिल्वा ने लिया. 

बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा

SL vs BAN Live Score: 25 के कुल स्कोर पर बांग्लादेश ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया. मोहमम्द नईम 16 रन बनाकर आउट हुए. अब दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके हैं. नईम को स्पिन ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा ने पवेलियन भेजा. 

6 ओवर के बाद स्कोर 18

SL vs BAN Live Score: बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर 18 रन हो गया है. नजमुल हुसैन शांतो 8 और मोहम्मद नईम 10 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों बेहद सयंम के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

4 ओवर के बाद स्कोर 11

SL vs BAN Live Score: 4 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर 11 रन है. नजमुल हुसैन शंतो 2 और मोहम्मद नईम 9 रन पर खेल रहे हैं. 

डेब्यू मैच में शून्य पर आउट हुए तंजीद हसन

SL vs BAN Live Score: डेब्यू मैच में तंजीद हसन खाता नहीं खोल सके. वह शून्य पर आउट हो गए. तंजीद को महेश दीक्षणा ने शून्य पर आउट किया. 4 के स्कोर पर बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा. 

बांग्लादेश-श्रीलंका मैच शुरू

SL vs BAN Live Score: बांग्लादेश और श्रींलका का मैच शुरू हो गया. बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. बांग्लादेश को लिए मोहम्मद नईम और तंजीद हसन ओपनिंग आए हैं. पहले ओवर में नईम ने एक चौका भी लगाया. 

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

Sri lanka Playing 11- पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा और मथीशा पथिराना.

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

Bangladesh Playing 11- मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान.

बांग्लादेश ने जीता टॉस

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीत लिया है. बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करेगा. हालांकि पहले बारिश की वजह से टॉस में देरी का आसार लगाया जा रहा था. लेकिन मैच सही समय पर शुरू हो रहा है.

ताजीद और नेम कर सकते हैं ओपन

बांग्लादेश की ओर से ओपनिंग का जिम्मा ताजीद तमीम और नेम शेख संभालते हुए नज़र आएंगे. तमीम इकबाल और लिटन दास के चोटिल होने की वजह से ये दोनों खिलाड़ी ओपनिंग करेंगे.

मैच पर मंडरा रहा है बारिश का खतरा

बांग्लादेश और श्रीलंका के मैच का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर है. इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. बारिश की वजह से मैच की शुरुआत में देरी हो सकती है. हालांकि शाम के वक्त बारिश नहीं होने के आसार हैं और उस वक्त मैच का आयोजन हो सकता है.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. मैच से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

एशिया कप का आगाज बुधवार को पाकिस्तान और नेपाल के बीच टक्कर से हुई. गुरुवार को एशिया कप का दूसरा मेजबान देश श्रीलंका भी मैदान पर उतर रहा है. श्रीलंका की टक्कर बांग्लादेश के साथ है. इन दोनों के मुकाबले पर दुनियाभर के फैंस की नज़र टिकी हुई है. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला इसलिए भी अहम है क्योंकि इस ग्रुप की तीसरी टीम अफगानिस्तान है. ऐसे में इन तीनों देशों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. किसी भी टीम के लिए अगले राउंड का टिकट हासिल करना आसान नहीं रहने वाला है. हालांकि बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ही देश अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से जूझ रहे हैं.


बांग्लादेश क्रिकेट में पिछले कुछ समय में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. दो महीने पहले बांग्लादेश की वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने चौंकाते हुए संन्यास का एलान कर दिया. हालांकि बाद में उनका रिटायरमेंट वापस ले लिया. लेकिन कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. चोटिल होने की वजह से तमीम इकबाल इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन पर भरोसा जताया है. एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप में टीम की कमान अब शाकिब अल हसन के हाथों में ही रहने वाली है. 


बांग्लादेश को हालांकि धाकड़ बल्लेबाज लिटन दास की कमी खलने वाली है. लिटन दास भी चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.


श्रीलंका के सामने भी इसी तरह की चुनौती है. श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर हसरंगा चोटिल होने की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए. चोटिल होने से पहले हसरंगा शानदार फॉर्म में थे. हाल ही में खेली गई लंका प्रीमियर लीग में हसरंगा ने ना सिर्फ सबसे ज्यादा रन बनाए बल्कि वो विकेट लेने के मामले में भी अव्वल रहे. हसरंगा के अलावा श्रीलंका के तीन और अहम खिलाड़ी चोटिल हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.