BAN vs SL Highlights: बांग्लादेश ने किया धमाका, श्रीलंका को तीन विकेट से दी मात
Bangladesh vs Sri Lanka: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से मात दी है. बांग्लादेश की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है.
LIVE
Background
Bangladesh vs Sri Lanka: वर्ल्ड कप में आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का टॉस दोपहर डेढ़ बजे होगा, वहीं मैच दो बजे से शुरू होगा. बांग्लादेश तो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन श्रीलंका के लिए फिलहाल धुंधली सी उम्मीद जिंदा है. इस उम्मीद को जिंदा रखने के लिए ही श्रीलंकाई खिलाड़ी आज मैदान में उतरेंगे.
बांग्लादेश की टीम भी एक उम्मीद के साथ श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी. यह उम्मीद पॉइंट्स टेबल में टॉप-7 पर रहते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के क्वालिफिकेशन से जुड़ी होगी. दरअसल, इस वर्ल्ड कप में टॉप-7 टीमों को सीधे साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की टिकट मिल जाएगी.
बहरहाल, इस मुकाबले में पूरा फोकस श्रीलंका पर होगा. श्रीलंका को अगर अब भी सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे यह मुकाबला विशाल अंतर से जीतना होगा और फिर उसे अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड को भी बड़ी शिकस्त देनी होगी. इसके साथ ही उसे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बाकी मैचों के नतीजे भी अपने पक्ष में जाने की दुआ मांगनी होगी.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
वैसे तो दिल्ली की पिच हमेशा से स्पिनर्स के लिए मुफीद मानी जाती थी और यहां काफी लो स्कोरिंग मुकाबले होते थे. हालांकि, इस वर्ल्ड कप में ऐसा नहीं हो रहा है. दरअसल, आईपीएल 2023 के बाद और विश्व कप से पहले दिल्ली की पिच नई तैयार की गई थी. ऐसे में अब इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिल रही है और रन बनाना आसान हो रहा है. हालांकि, ओस का काफी प्रभाव रहेगा. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, कुसल परेरा/दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, एंजेलो मैथ्यूज, डुनिथ वेल्लालागे/धनंजय डी सिल्वा, महीश दीक्षाणा, कसुन राजिथा, दुशमंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, तौहीद हृदोय, नासुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम.
BAN vs SL Live Score: बांग्लादेश को मिली जीत
बांग्लादेश ने तीन विकेट से जीत हासिल की है. 280 रन का लक्ष्य बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में 7 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. बांग्लादेश को इस जीत से नेट रनरेट में इजाफा होगा. बांग्लादेश के लिए यह जीत बेहद महत्वपूर्ण है.
BAN vs SL Live Score: बांग्लादेश का 5वां विकेट गिरा
मदुशंका ने श्रीलंका को 5वां विकेट दिला दिया है. लेकिन बांग्लादेश को जीत के लिए 25 रन की जरूरत है. बांग्लादेश अगर अगले 40 ओवर से पहले यह लक्ष्य हासिल कर लेता है तो उसकी नेट रन रेट में इजाफा होगा.
BAN vs SL Live Score: बांग्लादेश जीत के करीब
बांग्लादेश जीत के करीब पहुंच रहा है. 37 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 247 रन है. बांग्लादेश को जीत के लिए 78 गेंद में 37 रन की जरूरत है.
BAN vs SL Live Score: बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा
मैथ्यूज ने श्रीलंका की वापसी करवाई है. मैथ्यूज ने शंटो को बोल्ड किया और वह 90 रन बनाकर आउट हुए. 34 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन है.
BAN vs SL Live Score: बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा
शाकिब अल हसन 82 रन बनाकर आउट हो गए हैं. बांग्लादेश का स्कोर 31.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 210 रन है. शंटो 89 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.