बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदते हुए फाइनल में पहुंचा श्रीलंका
लगातार हार के बाद आलोचकों के कटघरे में खड़ी श्रीलंका को हर हाल में मुकाबला जीतना ही था और टीम ने वही किया. मेजबान बांग्लादेश को 10 विकेट के रौंदते हुए श्रीलंका ने फाइनल में जगह बना ली.
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका ट्राई सीरीज छठा मैच: लंबे समय से जिस एक बेहतरीन जीत की उम्मीद श्रीलंका क्रिकेट टीम को थी वो मिली मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में. टीम पर फाइनल में पहुंचने के दबाव के साथ खुद को साबित करने की भी जिम्मेदारी थी. लगातार हार के बाद आलोचकों के कटघरे में खड़ी श्रीलंका को हर हाल में मुकाबला जीतना ही था और टीम ने वही किया. मेजबान बांग्लादेश को 10 विकेट के रौंदते हुए श्रीलंका ने फाइनल में जगह बना ली.
सुरंगा अकमल की अगुवाई में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मेजबान बांग्लादेश के बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस करते हुए पारी 82 रनों पर समेट दी. बांग्लादेश की पारी समटेने के लिए श्रीलंका के चार गेंदबाजों ने कुल 24 ओवर लिए. अकमल ने सात ओवर में 21 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उनके अलावा चमीरा,परेरा और सैंदकन ने दो-दो विकेट हासिल किए.
श्रीलंका को फाइनल में पहुंचने के लिए 83 रनों की जरूरत थी और उसने बिनो कोई विकेट खोए महज 11.5 ओवर में जीत हासिल कर ली. ट्राई सीरीज का पाइनल भी इन दोनों टीमों के बीच ही खेला जाएगा.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन तीसरे ओवर से खेल बदल गया. लकमल ने अनामुल हक को बिना रन बनाए पवेलियन की राह दिखाई. दो ओवर बाद टीम की उम्मीद शाकिब रन आउट हो गए. दो गेंद बाद लकमल ने तमीम को भी पवेलियन भेज दिया. पांच ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट पर 16 रन था. लकमल ने पारी के 11वें ओवर में महमदुल्ला को आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया. इसके बाद मोर्चा चमीरा और परेरा ने संभाला और 23वें ओवर तक टीम के 8 विकेट 80 रन पर गिरा दिए.
सैंदकन ने 3 रन पर अंतिम के दो विकेट हासिल कर बांग्लादेश का पुलिंदा बांध दिया. बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर(26) और सब्बीर रहमान(10) ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए.
83 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी श्रीलंका की सलामी जोड़ी गुणाथिलाका(नाबद 35) और उपुल थरंगा(नाबाद 39) ने 11.5 ओवर के बाद टीम को फाइनल में पहुचा दिया.