BAN vs ZIM: दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का एलान
बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है. नियमित कप्तान शाकिब अल हसन की गैरमौजूदगी में महामुदुल्लाह टीम की कमान संभालेंगे.
बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में अरिफुल हक, मोहम्मद मिथुन, खालिद अहमद और नजमुल इस्लाम को पहली बार जगह मिली है. बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
वहीं कमरूल इस्लाम, रुबेल हुसैन और नुरूल हसन को बाहर टीम से बाहर का रास्ता दिखा गया है जबकि तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन चोटिल होने के कारण टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
शाकिब की गैरमौजूदगी में महामुदुल्लाह को टीम की कप्तानी करने का मौका मिलेगा. शाकिब की उंगली की चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. वहीं तमीम एशिया कप के दौरान चोटिल हुए थे.
इसके अलावा टखने की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर रहे तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की टीम में वापसी हुई है.
मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल अबेदिन ने कहा, "टीम प्रबंधन ऐसे गेंदबाज की तलाश में है जो स्टम्प टू स्टम्प गेंदबाजी कर सके इसलिए हमने नजमुल को टीम में चुना है. हमने मौजूदा फॉर्म और फिटनेस के कारण अब्बदुर रज्जाक को नहीं चुना. टीम प्रबंधन को ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जो नंबर सात-आठ पर आकर बड़े शॉट खेल सके और बाउंस को संभाल सके."
टीम:
महामुदुल्लाह (कप्तान), इमरुल कायेस, लिटन दास, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, मुश्फिकुर रहीम, आरिफुल हक, मेहेदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, अबु जायेद, शहीफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद मिथुन, खालीद अहमद और नजमुल इस्लाम.