(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs BAN: घर पर जीत के मामले में बड़ी बड़ी टीमों से बहुत आगे है बांग्लादेश, भारत का रिकॉर्ड चिंताजनक
Bangladesh Team: बांग्लादेश क्रिकेट टीम का साल 2012 के बाद से अपने घर में खेले गए वनडे मुकाबले में शानदार रिकॉर्ड रहा है. इस मामले में वह नंबर वन पर है.
India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज बांग्लादेश 2-0 से अपने नाम कर ली है. अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा. बांग्लादेश की टीम ने इस सीरीज में अबतक कमाल का प्रदर्शन किया है. वहीं इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने कई दिग्गज टीमों को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, घरेलू वनडे मुकाबले में साल 2012 के बाद बांग्लादेश मैच जीतने के मामले में नंबर वन पर है.
बांग्लादेश का है शानदार रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए बांग्लादेश ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, बांग्लादेशी टीम साल 2012 के बाद अपने घर में खेले गए वनडे मैच में 70.91 फीसदी मुकाबले अपने नाम किए हैं. उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पीछे छोड़ दिया है. बांग्लादेश ने 2012 के बाद से मेजबानी करते अपने घर में 55 वनडे मैच खेले हैं. इन मैचों में 39 मैच उन्होंने जीते हैं, एक मैच बिना रिजल्ट का रहा है जबकि 15 मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इस लिहाज उनका जीत प्रतिशत 70.91 का है.
वहीं इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2012 के बाद अपने घर में 57 मैच खेले हैं. जिसमें 40 मुकाबले जीते हैं एक मैच बिना रिजल्ट का रहा और 16 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया का जीत फीसदी 70.18 का है.
भारत यहां भी है काफी पीछे
वहीं भारतीय टीम का घरेलू वनडे मैचों में जीत फीसदी और स्थान को देखें तो यह चिंता का विषय बनी हुई है. दरअसल भारत इस लिस्ट में छठे स्थान पर काबिज है. भारत ने 2012 के बाद घर में 74 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 47 मुकाबले में टीम को जीत, एक मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकला और 25 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में टीम इंडिया ने अपने घर पर 63.51 फीसदी ही मैच अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें: