INDvsBAN: बांग्लादेश ने टॉस जीत कर चुनी गेंदबाजी
निदाहास ट्रॉफी के पांचवें मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में भारत एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी. भारत ने तेज गेंदबाज जयदेव उनदाकट की जगह मोहम्मद सीराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
कोलंबो: निदाहास ट्रॉफी के पांचवें मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में भारत एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी. भारत ने तेज गेंदबाज जयदेव उनदाकट की जगह मोहम्मद सीराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
इस मैच में जीत भारत की फाइनल में जगह पक्की कर देगी. हालांकि, अगर भारत हार भी जाता है तो भी वह फाइनल की दौड़ से बाहर नहीं होगा. इसके बाद इस सीरीज में उसके भविष्य का फैसला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच पर निर्भर होगा और तब नेट रन रेट के आधार पर फाइनल में जाने की राह तय होगी.
वहीं बांग्लादेश ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है. तस्कीन अहमद के स्थान पर अबु हैदर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, मनीष पांडे, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, विजय शंकर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और शार्दूल ठाकुर.
बांग्लादेश: महमुदुल्ला (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शब्बीर रहमान, मेहंदी हसन, रुबेल हुसैन, अबु हैदर, मुस्तफीजुर रहमान, नजमुल हसन.