INDW vs BANW: पहले टी20 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को रौंदा, कप्तान हरमनप्रीत ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
IND W vs BAN W: पहले टी20 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 22 गेंद शेष रहते सात विकेट से हरा दिया. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने सिर्फ 35 गेंदों में नाबाद 54 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
Bangladesh Women vs India Women 1st T20I Highlights: ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है.
बांग्लादेश की महिला टीम ने पहले बैटिंग के बाद भारतीय महिला टीम के सामने 115 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे हरमनप्रीत कौर की टीम ने 22 गेंद शेष रहते सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारतीय महिला टीम की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत ने सिर्फ 35 गेंदों में नाबाद 54 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने 34 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 38 रनों की पारी खेली.
इससे पहले शेफाली वर्मा शून्य पर आउट हो गईं. वहीं तीन नंबर की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने 14 गेंदों में दो चौकों के साथ सिर्फ 11 रन बनाए. अंत में हरमनप्रीत के साथ विकेटकीपर यास्तिका भाटिका 9 रनों पर नाबाद लौटीं.
ऐसा रहा था पहली पारी का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की महिला टीम की शुरुआत धीमी रही. पांचवें ओवर में 27 के स्कोर पहला विकेट गिरा. शमीमा सुल्तान 13 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुईं. उनके आउट होते ही रनों की रफ्तार रुक गई.
9वें ओवर में दूसरा विकेट गिरा. शाथी रानी 26 गेंदों में चार चौकों के साथ 22 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं तीन नंबर की खिलाड़ी सोभाना ने 33 गेंदों में 23 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज निगार सुल्ताना सात गेंदों में दो रन बनाए.
इसके बाद शोरना अक्तर ने 28 गेंदों में दो छक्कों की मदद से नाबाद 28 रन बनाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. वहीं रितू मोहिनी ने 13 गेंदों में 11 रन बनाए.
भारतीय महिला टीम की तरफ से गेंदबाजी में पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट चटकाया. हालांकि, सभी गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की.