Sri Lanka vs Banglandes, Asia Cup 2023 Toss Update: एशिया कप 2023 का आगाज होने के साथ 31 अगस्त को ग्रुप-बी का पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच में कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अपने कुछ अहम खिलाड़ियों के बिना खेलने उतरी हैं. श्रीलंका ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में मथीशा पथिराना और दुनिथा वेल्लागे को जगह दी है.
बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने के साथ कहा कि यह विकेट काफी सूखा दिख रहा है. हमारी कोशिश एक अच्छा स्कोर बनाने की होगी. हम जानते हैं कि श्रीलंका एक काफी बेहतर टीम है. हमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग सभी में अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाना होगा. हम इस मैच में 3 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर्स के साथ खेल रहे हैं.
वहीं श्रीलंका टीम के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन टॉस हारना भी अच्छा है क्योंकि बारिश होने की भी उम्मीद है. यह विकेट दूसरी पारी में भी बेहतर खेलेगा. हम जानते हैं कि हमारे 4 प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हैं. हमने उसे कवर करने का प्रयास किया है. मुझे इस विकेट पर गेंद के थोड़ा टर्न होने की उम्मीद है. हम 6 बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर्स और 3 तेज गेंदबाजों के साथ खेलने उतर रहे हैं.
यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका – पथुम निशांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सीदीरा समराविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजया डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लागे, महेश तीक्ष्णा, कसुन रंजीता, मथीशा पथिराना.
बांग्लादेश – मोहम्मद नईम, तांजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, ताउहिद ह्रदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान.
यह भी पढ़ें...
IND Vs PAK: विराट कोहली ने की थी बाबर आजम की मदद, 'किंग' के मुरीद हैं पाक कप्तान