Sujon Mahmood Unwanted Record: क्रिकेट के खेल में हमें अक्सर कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिल ही जाता है या फिर कई ऐसे दिलचस्प किस्से सुनने को मिल जाते हैं, जिसे शायद ही पहले आपने सुना हो. हम आपको क्रिकेट से जुड़ा एक ऐसा ही दिलचस्प किस्सा बताएंगे, जिसे सुन आपका सिर चकरा सकता है. हम बताएंगे कैसे एक गेंदबाज़ ने सिर्फ 4 गेंदों में 92 रन खर्च कर दिए थे और फिर उसको 10 साल के लिए बैन कर दिया गया था.
ये वाक़या बांग्लादेश के सेकंड डिवीजन क्रिकेट लीग में पेश आया था. टूर्नामेंट में शियोम और लालमटिया के बीच खेले गए मुकाबले में गेंदबाज़ सुजोन महमूद ने सिर्फ 4 गेंदों में ही 92 रन लुटा दिए थे. लालमटिया के गेंदबाज़ सुजोन महमूद ने 65 वाइड और 15 नो बॉल सहित 92 रन खर्चे थे. गेंदबाज़ ने अपनी 4 लीगल गेंदों में सिर्फ 12 रन खर्चे थे. इस घटना के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुजोन महमूद को 10 साल के लिए बैन कर दिया था.
अंपायर के विरोध में किया था ऐसा
बाद में जब इस मामले की जांच हुई तो पता चलता कि सुजोन महमूद ने ऐसा जानबूझकर कर किया था. दरअसल सुजोन अंपायर के खिलाफ विरोध के चलते ऐसा कर रहे थे. इस तरह यह शर्मनाक रिकॉर्ड बना था.
भुवनेश्वर कुमार ने नहीं फेंकी कोई नो बॉल
बता दें कि भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार के नाम टी20 इंटरनेशनल में कोई भी नो बॉल नहीं फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है. भुवनेश्वर ने दिसंबर, 2012 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जब से अब तक उन्होंने 87 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 86 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 23.10 की औसत से 90 विकेट चटका लिए हैं. हालांकि भुवी बीते कुछ वक़्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी मुकाबला नवंबर 2022 में खेला था.
ये भी पढ़ें...
Shardul Thakur Century: शार्दुल ठाकुर का दिखा भयंकर अंदाज, मुंबई के लिए जड़ा शानदार शतक