नई दिल्ली/ढाका: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ भारत में होने वाली आगामी टी20 श्रृंखला के लिए चोटिल तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की जगह अब्दुल हसन को टीम में शामिल किया है.
मुस्तफिजुर इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलते हुए 20 मई को चोटिल हो गये थे. इस सीज़न उन्होंने मुंबई के लिए सात मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए.
अफगानिस्तान तीन से सात जून तक भारतीय शहर देहरादून में पहली बार टी20 श्रृंखला के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा.
चयनकर्ताओं ने देहरादून के राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम की नयी पिच की जानकारी मिलने के बाद मुस्ताफिजुर की जगह अब्दुल हसन को शामिल करने की घोषणा की.
मख्य चयनकर्ता मिनहाजुल अबेदिन ने कहा, ‘‘यह नया मैदान है इसलिए हम टीम से प्रतिक्रिया लेना चाहते थे. टीम मंगलवार को देहरादून पहुंची और पिच पर थोड़ी घास है इसलिए हमने एक तेज गेंदबाज भेजने का फैसला किया.’’
देहरादून का ये नया क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को आयोजित करने के लिए तैयार है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विशेष समिति की जांच के बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा तैयार किए गए देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का आधिकारिक तौर पर उद्घटान किया गया. आईसीसी समिति ने स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय पैमानों के अनुरूप पाया और अपनी जांच के बाद इस मैदान को खेल के तीनों फॉर्मट में मैचों के आयोजन की मंजूरी दे दी.
समिति ने इसमें खिलाड़ियों की सुविधाओं, मीडिया और ब्रॉडकास्ट के जरूरी स्तर को अंतर्राष्ट्रीय मानकों का पाया.