बर्मिंघम: बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के मैच को देखने के लिए भगोड़ा विजय माल्या स्टेडियम में मौजूद था. विजय माल्या ने स्टेडियम के वीआईपी बॉक्स में बैठकर मैच का लुत्फ उठाया. आपको बता दें कि विजय माल्या बैंकों के नौ हजार करोड़ से ज्यादा रकम लेकर पिछले साल से फरार है.



विजय माल्या भारतीय बैंकों के 9 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम लेकर पिछले साल से देश से फरार है. विजय माल्या स्टेडियम के वीआईपी बॉक्स में बैठा हुआ था और शुरू में किसी ने उसपर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जल्द ही सोशल मीडिया पर मैच देखते विजय माल्या की तस्वीर वायरल होने लगी. हालांकि मैच के बाद विजय माल्या खामोशी से स्टेडियम से बाहर निकल गया.



आपको बता दें कि विजय माल्या पर 17 भारतीय बैंकों के 9432 करोड़ रुपये का बकाया है और गिरफ्तारी से बचने के लिए वो 2 मार्च 2016 को देश छोड़कर लंदन भाग गया था. भारत ने इसी साल आठ फरवरी को उसके प्रत्यपर्ण के लिए ब्रिटेन में अर्जी दी है, जिसपर कोर्ट में सुनवाई चल रही है.





ईडी और सीबीआई ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही विजय माल्या कानून के शिकंजे में आ जाएगा, लेकिन फिलहाल तो वो आराम से मैच का लुत्फ उठा रहा है.