बॉल टेंपरिंग मामले में एक साल के लिए बैन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर 28 मार्च के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. इसके साथ ही दोनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में भी खेलने के लिए पूरी तरह से तरह तैयार होंगे.


इस बीच आईपीएल 2019 के लिए बीसीसीआई ने पहले शेड्यूल का एलान कर दिया है. बीसीसीआई ने पहले दो हफ्ते के शेड्यूल का ऐलान किया है. आईपीएल की शुरुआत 23 मार्च से होगी जहां पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा.


ऐसे में दोनों खिलाड़ी 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं.


आपको बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वॉर्नर पर विदेशी टी-20 लीग में खेलने से बैन नहीं किया था लेकिन बावजूद इसके सीजन-11 में बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ी को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी थी.


इंटरनेशनल क्रिकेट से बैन के दौरान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग, सीपीएल और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं. ऐसे में हो सकता है कि वॉर्नर 24 मार्च को ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मैदान पर उतरे.


24 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा. वहीं स्टीव स्मिथ 25 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए मैदान पर उतर सकते हैं.


हालांकि यह अभी पूरी तरह से तय नहीं हैं क्योंकि दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हो गए थे. ऐसे में दोनों खिलाड़ी के फ्रेंचाइजी उनके पूरी तरह से फिट होने के बाद ही उन्हें टीम में शामिल करने पर विचार करेगी.


इसके अलावा स्मिथ और वॉर्नर आईपीएल से पहले अपनी नेशनल टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए मैदान पर उतर सकते हैं. आईपीएल के दौरान ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज का आखिरी दो मैच 29 और 31 मार्च खेला जाएगा ऐसे में बैन खत्म होने के ठीक एक दिन बाद ही स्मिथ और वार्नर की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हो सकती है.


आपको बता दें कि पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच के दौरान स्मिथ और वॉर्नर को बॉल टेंपरिंग का दोषी पाया गया था. जिसकी वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोनों पर एक-एक साल का बैन लगाया था.


स्मिथ और वॉर्नर के अलावा कैमरन बैनक्राफ्ट पर भी नौ महीने के बैन लगा जो पिछले साल दिसंबर में खत्म हो गया.