Watch: बारबाडोस के बल्लेबाज को इनस्विंगर पर रेणुका सिंह ने ऐसे फंसाया, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने बारबाडोस के बल्लेबाज Aaliyah Alleyne को शानदार इनस्विंगर पर पर आउट किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है.
Renuka Singh Viral Video: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बारबाडोस (Barbados) को 100 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया. बारबाडोस पर इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच गई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 162 रन बनाए. जवाब में बारबाडोस की पूरी टीम महज 62 रन बना पाई. इस तरह भारत ने 100 रनों से मैच अपने नाम कर लिया, लेकिन इस मैच के दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने.
आलिया एलेने को इनस्विंगर पर किया बोल्ड
रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 10 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. खासकर, जिस तरह इनस्विंगर बॉल पर रेणुका सिंह ने आलिया एलेने को आउट किया, वह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, रेणुका सिंह के इस इनस्विंगर बॉल का बल्लेबाज आलिया एलेने (Aaliyah Alleyne) के पास कोई जवाब नहीं था. गौरतलब है कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी रेणुका सिंह ने 4 विकेट झटके थे. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
Renuka Singh Thakur. Wow. Just wow. @BCCIWomen #CWG2022
— Waadaplaya!!! 🏏 (@waadaplaya) August 4, 2022
pic.twitter.com/0teJPPG6Qa
भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची
वहीं, इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन बनाए. भारत के लिए जेमिमा रॉड्रिज (Jemimah Rodrigues) ने सबसे ज्यादा नॉट आउट 56 रन बनाए. इसके अलवा भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने 26 गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया. 163 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी बारबाडोस की टीम रेणुका सिंह (Renuka Singh) के सामने बेबस नजर आई. बारबाडोस की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 62 रन बना पाई. इस तरह भारत ने 100 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. रेणुका सिंह के अलावा कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Kaur), स्नेह राणा (Sneh Rana), मेघना सिंह (Meghna Singh) और राधा यादव (Radha Yadav) को सफलता मिली.
ये भी पढ़ें-
INDW vs BAW: महिला क्रिकेट में भारत ने बारबाडोस को 100 रनों से हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह
Mumbai Indians के क्रिकेटर कुमार कार्तिकेय 9 साल बाद परिवार से मिले, ऐसे बयां की दिल की बात