IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है. इंग्लैंड को इस स्थिति में पहुंचाने का श्रेय जो रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो को भी जाता है जिन्होंने रूट के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 121 रन की पार्टनरशिप की. बेयरस्टो का कहना है कि वह उनका ध्यान मौका मिलने पर सिर्फ रन बनाने के बारे में रहता है.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बेयरस्टो की टीम में वापसी हुई है. बेयरस्टो ने दो साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक बनाया है. बेयरस्टो ने कहा, ''आप खेलना चाहते हैं, और अगर आप खेल रहे हैं और रन बना रहे हैं तो आप टीम में बने रहेंगे.''
बेयरस्टो की बल्लेबाजी कम्र में लगातार बदलाव होता रहा है. इस साल श्रीलंका दौरे पर उन्होंने तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी की. लेकिन भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गये दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में से तीन में खाता वह खाता खोलने में नाकाम रहे और फिर टीम से बाहर हो गए.
रूट की हुई जमकर तारीफ
बेयरस्टो ने कहा, ''मुझे लगता है कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि टीम का संतुलन कैसे काम करता है. अलग-अलग संतुलन और अलग-अलग जरूरत है जिन्हें हम अपना सकते हैं. आपको स्वाभाविक रूप से इसका ध्यान रखना होगा.''
बेयरस्टो अपनी अर्धशतकीय पारी को शतक में बदलने में नाकाम रहे और मोहम्मद सिराज की शार्ट पिच गेंदों पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, ''मैं अपनी पारी आगे बढ़ना चाहता था लेकिन पिच से गेंद को दोहरी गति मिल रही थी. कुछ गेंदें उछाल के साथ विकेटकीपर के पास पहुंच रही थी तो कुछ नीचे रह रही थी.''
बेयरस्टो ने मैच में 180 रन की नाबाद पारी खेलने वाले अपने कप्तान जो रूट की जमकर तारीफ की. स्टार बल्लेबाज ने कहा, ''जो रूट जब लय में होते हैं तो उन्हें देखना बेहद ही शानदार अनुभव रहता है.''
WI Vs PAK: बाबर आजम ने खेली बेहतरीन पारी, पाकिस्तान की मैच में वापसी हुई