Highest T20 Total: बड़ौदा ने रचा इतिहास, 349 रन बनाकर टी20 में कायम किया सबसे बड़ा टोटल बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कामय कर दिया.
Highest T20 Total Baroda SMAT 2024: बड़ौदा की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल करते हुए टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टोटल बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कामय कर दिया. टूर्नामेंट में सिक्किम के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी में बैटिंग करते हुए बड़ौदा ने 20 ओवर में 349/5 रन बोर्ड पर लगा दिए. यह अब तक टी20 क्रिकेट (टी20 इंटरनेशनल में भी) इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बन गया.
इससे पहले टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे का नाम पर दर्ज था. 23 अक्टूबर, 2024 को जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 20 ओवर में 344/4 रन बोर्ड पर लगाए थे.
सबसे बड़े टोटल के अलावा बने कई और रिकॉर्ड
बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टी20 इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाने के अलावा एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा 37 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी कायम किया.
इसके अलावा टी20 मुकाबले की एक पारी में बाउंड्री (छक्के और चौके) की मदद से सबसे ज्यादा 294 रन बनने का रिकॉर्ड भी कामय हुआ.
यह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में पहला 300 से ज्यादा का स्कोर रहा. इससे पहले टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर पंजाब ने पिछले सीजन यानी 2023 में बनाया था. पंजाब ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में 20 ओवर में 275/6 रन बनाए थे.
ऐसा रहा पूरी पारी का हाल, भानु पनिया ने जड़ा शतक
मुकाबले में बड़ौदा ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में 349/5 रन बोर्ड पर लगा दिए. इस दौरान टीम के लिए भानु पनिया ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 51 गंदों में 5 चौके और 15 छक्को की मदद से 134* रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 262.75 रनों का रहा. इसके अलावा शिवालिक शर्मा, अभिमन्यु सिंह और विष्णु सोलंकी ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े.
शिवालिक ने महज 17 गेंदो में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 323.53 का रहा. इसके अलावा अभिमन्यु सिंह ने 17 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 53 रन स्कोर किए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 311.76 का रहा. बाकी विष्णु सोलंकी ने 16 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 312.50 का रहा.
Record Alert 🚨
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 5, 2024
349 runs 😮, 37 sixes 🔥
Baroda have rewritten the history books in Indore! They smashed 349/5 against Sikkim, the highest total in T20 history, & set a new record for most sixes in an innings - 37 👏#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard: https://t.co/otTAP0gZsD pic.twitter.com/ec1HL5kNOF
ये भी पढ़ें...
'पाकिस्तान में खेलने के लिए मर रहे हैं विराट कोहली...', चैंपियंस ट्रॉफी पर शोएब अख्तर के बिगड़े बोल