Basit Ali On Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका ने बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान को हराया. पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार फेरबदल का दौर जारी है. खासकर, पाकिस्तान के कप्तान पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है. बासित अली का मानना है कि मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाना चाहिए.


'अगर मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाया जाता है तो पाकिस्तान...'


बासित अली ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाने पर विचार करें. उन्होंने कहा कि मोहम्मद रिजवान विकेटकीपर होने के नाते पिच को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे, लेकिन बाबर आजम ऐसा करने में नाकाम रह रहे हैं. इसलिए अगर मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाया जाता है तो पाकिस्तान को फायदा मिलेगा. बासित अली कहते हैं कि डोमेस्टिक मैचों में जिस तरह मोहम्मद रिजवान ने कप्तानी की, उससे साफ जाहिर होता है कि उससे बेहतर कप्तानी के विकल्प उपलब्ध नहीं हैं.


'मोहम्मद रिजवान पिच को समझ लेते हैं, यह बहुत अहम है'


बासित अली आगे कहते हैं कि विकेटकीपर के तौर पर मोहम्मद रिजवान पिच को समझ लेते हैं, यह बहुत अहम है. लेकिन बाबर आजम पिच को समझने में नाकाम रहते हैं. हालांकि, मैं शान मसूद की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन मेरा मानना है कि अगर इस वक्त मोहम्मद रिजवान को कप्तान नहीं बनाया गया तो यह पाकिस्तान क्रिकेट का नुकसान होगा. मेरा मानना है कि मोहम्मद रिजवान को कप्तानी मिले. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद रिजवान को बाबर आजम की जगह वनडे और टी20 टीम की कप्तानी मिल सकती है.


ये भी पढ़ें-


Watch: बांग्लादेशी गेंदबाजों की खैर नहीं! चेपॉक में विराट कोहली ने 'हिटमैन' अंदाज में की बैटिंग प्रैक्टिस, तोड़ दिया दीवार


RCB के साथ जुड़ना चाहते हैं केएल राहुल! लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान ने खुद किया खुलासा