Babar Azam Captaincy: पाकिस्तान को पिछले एक साल में अपनी सरज़मीं पर बैक टू बैक सीरीज में हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ उसे टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी. वहीं, इंग्लैंड ने टी20 सीरीज और न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में पाकिस्तान को उसी के मैदानों पर हराया था. ऐसे में बाबर आजम की कप्तानी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. कई पूर्व क्रिकेटर उन्हें कप्तानी छोड़ने की सलाह दे चुके हैं. इस लिस्ट में अब पूर्व पाक क्रिकेटर बासित अली का नाम भी शामिल हो गया है.


बासित अली ने बाबर आजम को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की सलाह दी है. उन्होंने बाबर आजम से बल्लेबाजी पर फोकस करने को कहा है. इसके साथ ही बासित ने टेस्ट, वनडे और टी20 टीम की कमान के लिए दो नाम भी सुझाए हैं. बासित अली ने क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत में कहा, 'बाबर आजम को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. अगर वह कप्तानी छोड़ देते हैं तो वह कई बड़े खिलाड़ियों के बनाए रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं. उनकी कप्तानी उनकी बल्लेबाजी को प्रभावित कर रही है और उन्हें इस समय बल्लेबाजी पर ही फोकस करना चाहिए.'


शाहीन और शादाब को बताया बेहतर 
बासित अली ने कहा, 'शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान का कप्तान बनना चाहिए. अगर वह फिट रहते हैं तो वह वनडे और टेस्ट में पाकिस्तान को लीड कर सकते हैं. टी20 इंटरनेशनल में शादाब खान कप्तानी का विकल्प हो सकते हैं.'


बाबर आजम ने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम को फाइनल में पहुंचाया था हालांकि अपने घरेलू मैदानों पर लगातार सीरीज गंवाने के चलते उन पर कप्तानी छोड़ने का दबाव बन रहा है. हालांकि बाबर आजम कप्तानी छोड़ने की बात को सिरे से खारिज कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें...


ODI Batting Rankings: वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल ने लगाई 20 स्थानों की छलांग, कोहली को भी पछाड़ा; टॉप-10 में तीन भारतीय