Ravi Ashwin: रोहित-गंभीर की वजह से अश्विन हुए रिटायर! पूर्व पाक दिग्गज का बड़ा दावा
Ravi Ashwin Retirement: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का मानना है कि अगर विराट कोहली कप्तान होते तो शायद रवि अश्विन को रिटायर होने नहीं देते, कम से कम इस सीरीज तक.
Basit Ali On Ravi Ashwin: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद रवि अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. रवि अश्विन के बीच सीरीज में रिटायरमेंट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का मानना है कि अगर विराट कोहली कप्तान होते तो शायद रवि अश्विन को रिटायर होने नहीं देते, कम से कम इस सीरीज तक. हालांकि, बासित अली ने रवि अश्विन के रिटायरमेंट के लिए कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर को जिम्मेदार नहीं माना, लेकिन बासित अली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीच सीरीज में रवि अश्विन का रिटायरमेंट सही फैसला नहीं है.
'अगर विराट कोहली कप्तान होते तो निश्चित तौर पर रवि अश्विन...'
बासित अली ने कहा कि रवि अश्विन अपने रिटायरमेंट के बाद सीधे घर रवाना हो गए. रोहित शर्मा और गौतम गंभीर चाहते तो रवि अश्विन को घर जाने से रोक सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इससे पता चलता है कि सबकुछ ठीक नहीं है. बासित अली कहते हैं कि अगर विराट कोहली कप्तान होते तो निश्चित तौर पर रवि अश्विन को रिटायरमेंट से रोक लेते. वह रवि अश्विन को रिटायर होने नहीं देते. विराट कोहली अगले 2 मैचों के लिए रवि अश्विन को मना लेते, क्योंकि सिडनी में भारतीय टीम को रवि अश्विन की जरूरत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ भी कोच होते तो रवि अश्विन को रिटायर होने नहीं देते.
'आप कुछ चीज बोलत नहीं हैं, लेकिन समझा जा सकता है...'
बासित अली ने आगे कहा कि आप कुछ चीज बोलत नहीं हैं, लेकिन समझा जा सकता है. आपकी शारीरिक भाषा सबकुछ कह देती है. जिस तरह विराट कोहली और रवि अश्विन ने ड्रेसिंग रूम में एक-दूसरे को चूमा, वह काफी कुछ बयां करता है. हालांकि, मैं यह मानता हूं कि रवि अश्विन पुराने फॉर्म में नहीं थे, वह पहले की तरह गेंदबाजी नहीं कर रहे थे, लेकिन वह इतने बुरे गेंदबाज भी नहीं थे. 537 टेस्ट विकेट बहुत होते हैं. रवि अश्विन महज मैच विनर नहीं थे, बल्कि वह सीरीज विनर थे.
ये भी पढ़ें-