Basit Ali On Shan Masood: पिछले दिनों पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने काउंटी मैच पर बयान दिया था. दरअसल, उन्होंने काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर के साथ खेलने पर अपना अनुभव साझा किया था. लेकिन शान मसूद की बातें पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली को नागवार गुजरी. बासित अली ने शान मसूद को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि शान मसूद पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान हैं, ना कि यॉर्कशायर काउंटी टीम के... इसलिए उन्हें इस बात पर फोकस करना चाहिए कि पाकिस्तान क्रिकेट में क्या चल रहा है?


शान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा था कि किस तरह बारिश काउंटी मैचों में प्रभाव डालती है. दरअसल, यॉर्कशायर काउंटी टीम में शान मसूद के साथ इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक भी खेलते थे. इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बासित अली ने कहा कि आप पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हैं, ना कि यॉर्कशायर के... लिहाजा आपको पाकिस्तान क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए. शान मसूद को इन बातों को ख्याल रखना होगा.


बासित अली आगे कहते हैं कि आप उदाहरण मत दीजिए, आप अगर उदाहरण दे रहे हैं तो अपने देश के खिलाड़ियों का दीजिए. आप अपने मुल्क के बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्लाह शफीक, साउद शकील, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह का उदाहरण दीजिए, ना कि विदेशी खिलाड़ियों और काउंटी टूर्नामेंट का... साथ ही कूकाबूरा गेंद का उदाहरण मत दीजिए, हमारे पिचों और उन पिचों में आसमान-धरती का फर्क का है. दरअसल, पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने यॉर्कशायर के लिए खेलने और अपने कूकाबूरा गेंद के अनुभव पर प्रतिक्रिया दी थी.


ये भी पढ़ें-


Amit Rohidas: सेमीफाइनल से बाहर होने पर छलका अमित रोहिदास का दर्द, कहा- पूरी रात सो नहीं सका, जानबूझकर नहीं मारा...


IND vs SL: मैं विराट कोहली को डिफेंड नहीं कर रहा, लेकिन... श्रीलंका में फ्लॉप शो पर दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान