'एक अंपायर को वहां नहीं होना चाहिए था...', आखिर PCB के सेलेक्शन पर क्यों भड़के बासित अली?
Aleem Dar: आईसीसी अंपायर अलीम डार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सिलेक्शन कमिटी में शामिल किया गया, लेकिन पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली फैसले से नाखुश हैं.
Basit Ali On Aleem Dar: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पहली पारी में 556 रन बनाने के बावजूद शान मसूद की अगुवाई वाली पाकिस्तान इनिंग और 47 रनों से हार गई. इसके बाद पाकिस्तान टीम की खूब फजीहत हुई. साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सिलेक्शन कमिटी में बड़े बदलाव देखने को मिले. आईसीसी अंपायर अलीम डार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सिलेक्शन कमिटी में शामिल किया गया, लेकिन पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली फैसले से नाखुश हैं. इससे पहले अंपायर के तौर पर अलीम डार ने अपने रिटायरमेंट का एलान किया.
'अलीम डार शानदार अंपायर होने के साथ-साथ बेहतरीन इंसान हैं, लेकिन..'
बासित अली का मानना है कि अलीम डार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सिलेक्शन कमिटी का हिस्सा नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि यह हैरान करने वाला फैसला है. अलीम डार शानदार अंपायर होने के साथ-साथ बेहतरीन इंसान हैं, लेकिन उनको वहां नहीं होना चाहिए था. अब आने वाले दिनों में सवाल उठेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सिलेक्शन कमिटी में अंपायर को शामिल करते हैं तो फिर आपको मैच रेफरी के तौर पर किसी मीडिया पर्सन को शामिल करना चाहिए.
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग करने वाले अंपायर हैं अलीम डार
बताते चलें कि अलीम डार ने 448 इंटरनेशनल मैचों में अंपायर की है. इससे ज्यादा किसी अंपायर ने इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग नहीं की है. पिछले दिनों अलीम डार ने कहा था कि वह पाकिस्तान के डोमेस्टिक सीजन 2024-25 में आखिरी बार अंपायरिंग करेंगे. अब अलीम डार इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे 2 टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का चयन करेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सिलेक्शन कमिटी में अलीम डार के अलावा आकिब जावेद, अजहर अली और हसन चीमा हैं.
ये भी पढ़ें-
मोहम्मद शमी की कब होगी टीम इंडिया में वापसी? न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी नहीं मिला मौका