England vs India: बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम (Edgbaston, Birmingham) में आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले को पिछले साल कोविड 19 की वजह से रद्द कर दिया गया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने 7वें ओवर में शुभमन गिल को आउट कर दिया. इसके बाद 18वें ओवर में एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को पवेलियन भेजा.


बनाया यह खास रिकॉर्ड
पुजारा (Cheteshwar Pujara) का विकेट लेते ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा को सबसे ज्यादा बार आउट किया है. उन्होंने अभी तक 14 बार पुजारा को पवेलियन भेजा है. इसके अलावा उन्होंने पीटर सिडल को 11 बार, डेविड वॉर्नर को 10 बार आउट किया है. साथ ही एंडरसन ने सचिन तेंदुलकर, माइकल क्लार्क और अजहर अली का 9 बार विकेट झटका है.






यह रिकॉर्ड भी अपने नाम किया 
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज एंडरसन (James Anderson) ने भारत के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने इंग्लैंड में भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. वे ऐसा करने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इंग्लैंड में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में एंडरसन पहले स्थान पर हैं. उनके इस रिकॉर्ड के कोई आसपास भी नहीं है. एंडरसन के बाद इस मामले में दूसरे स्थान पर स्टुअर्ट ब्रॉड हैं.


इंग्लैंड में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज



  • जेम्स एंडरसन - 100* विकेट

  • स्टुअर्ट ब्रॉड - 61 विकेट

  • फ्रेड्रिक ट्रूमैन - 53 विकेट 


ये भी पढ़ें...


Most Test Runs: 'सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं जो रूट लेकिन...' इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का बयान


IND vs ENG: बुमराह भारत के 36वें टेस्ट कप्तान, जानिए इससे पहले किन खिलाड़ियों ने संभाली कमान और कैसा रहा उनका प्रदर्शन