IND vs NZ: एक मैच में कुलदीप यादव के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने डेरिल मिचेल, बेयरस्टो-फिंच को पछाड़ा
Daryl Mitchell: डेरिल मिचेल भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव के खिलाफ एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. मिचेल ने कुलदीप यादव की 28 गेंदें खेली, इन 28 गेंदों पर डेरिल मिचेल ने 43 रन बनाए.
![IND vs NZ: एक मैच में कुलदीप यादव के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने डेरिल मिचेल, बेयरस्टो-फिंच को पछाड़ा Batters scoring most runs off Kuldeep Yadav in an ODI World Cup 2023 Sports News IND vs NZ: एक मैच में कुलदीप यादव के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने डेरिल मिचेल, बेयरस्टो-फिंच को पछाड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/22/b7c7cebe950e834abb264254be72ccad1697981428971428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kuldeep Yadav: न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 273 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने शानदार शतक बनाया. डेरिल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े. वहीं, डेरिल मिचेल भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव के खिलाफ एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. दरअसल, इस मुकाबले में डेरिल मिचेल ने कुलदीप यादव की 28 गेंदें खेली, इन 28 गेंदों पर डेरिल मिचेल ने 43 रन रन बनाए.
इन बल्लेबाजों ने कुलदीप के खिलाफ बनाए सबसे ज्यादा रन
इससे पहले कुलदीप यादव के खिलाफ एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो थे. जॉनी बेयरस्टो ने साल 2019 में कुलदीप यादव की 25 गेंदों पर 41 रन बनाए थे. भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम में खेला गया था. वहीं, इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ऑरोन फिंच हैं. ऑरोन फिंच ने साल 2017 में कुलदीप यादव की 26 गेंदों पर 41 रन बनाए थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला इंदौर में खेला गया था.
आज कीवी बल्लेबाजों ने कुलदीप के खिलाफ आसानी से बनाए रन...
वहीं, आज कुलदीप यादव के लिए दिन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. हालांकि, कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के 2 बल्लेबाजों को आउट किया, लेकिन कीवी बल्लेबाजों ने इस चाइनामैन गेंदबाज के 10 ओवर में 73 रन बना डाले. अब तक इस वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव 5 मैचों में 29.62 की एवरेज से 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में कुलदीप यादव सातवें नंबर पर है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अब तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)