(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने 4 छक्के जड़कर वो कर दिखाया जो कोई और भारतीय क्रिकेटर नहीं कर पाया
IND vs NZ: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 40 गेंदों पर 46 रनों की पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं, इस साल वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा के 50 छक्के पूरे हो गए हैं.
Most Sixes In Calender Year: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 40 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, रोहित शर्मा ने एक बेहद खास फेहरिस्त में अपनी जगह बना ली है. दरअसल, रोहित शर्मा एक कैलेंडर ईयर में 50 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. अब तक इस साल रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में 52 छक्के लगा चुके हैं. रोहित शर्मा से पहले एक कैलेंडर ईयर में 50 छक्के का कारनामा महज क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स ने किया है.
एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल के बाद तीसरे बल्लेबाज बने रोहित शर्मा
पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डीविलियर्स ने सबसे पहले यह कारनामा किया था. एबी डीविलियर्स ने साल 2015 में 59 छक्के जड़े थे. इसके बाद वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल ने एक कैलेंडर ईयर में 50 छक्के का कारनामा किया. क्रिस गेल ने साल 2019 में 56 छक्के जड़े. बहरहाल, इस वर्ल्ड कप में एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल को पीछे छोड़ सकते हैं.
वर्ल्ड कप में आग उगल रहा है भारतीय कप्तान का बल्ला...
वहीं, इस वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खूब चल रहा है. अब तक इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 5 मैचों में 311 रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा की एवरेज 62.00 की रही है. रोहित शर्मा के बाद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा रन बनाए. मोहम्मद रिजवान ने 4 मैचों में 98.00 की एवरेज से 294 रन बनाए हैं. इसके बाद न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवीन्द्र का नंबर है. रचिन रवीन्द्र ने 5 मैचों में 72.50 की एवरेज से 290 रन बनाए हैं. विराट कोहली फेहरिस्त में चौथे नंबर पर काबिज हैं. विराट कोहली 5 मैचों में 141.00 की एवरेज से 282 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें-