IND Vs NZ: इंडियन क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर अपने सफर का शानदार आगाज किया है. पांच मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में भारतीय टीम पहले दोनों मैच जीतकर 2-0 से बढ़त बना चुकी है. अब सीरीज पर कब्जा करने के लिए टीम इंडिया को बाकी बचे तीन मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज करने की जरूरत है. टीम इंडिया ने पहले दोनों मैचों में अपने युवा बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन पर जीत दर्ज की है.
भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर की तारीफ की है. उन्होंने कहा, ''यह देखकर अच्छा लग रहा है कि ये दोनों युवा बल्लेबाज दुनिया को दिखा रहे हैं कि वे मैच विजेता हैं. राहुल और अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है.'' तीसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा.
राठौर ने कहा, "इन खिलाड़ियों को जितने ज्यादा मौके मिल रहे हैं वे उतने ही दिखा रहे है कि वे काबिल हैं. वे दिखा रहे हैं कि वे मैच विजेता है. इससे निश्चित तौर पर टीम को मदद मिलती है और इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है."
उन्होंने कहा, "राहुल और श्रेयस को लेकर मुझे कोई संदेह नहीं कि वे एक मैच विजेता है. उन्हें अब मौका मिल रहा है और वे दुनिया को दिखा रहे हैं कि वे क्या कर सकते हैं. यह देखकर अच्छा लगता है." भारत को अब अपने अगले तीन मैच हेमिल्टन, वेलिंग्टन और माउंट मॉनगनुई में खेलने हैं, जहां के मैदान ऑकलैंड की तुलना में काफी बड़े हैं. कोच ने हालांकि संकेत दिए हैं कि मैदान बड़े होने के बावजूद टीम की रणनीतियों में कोई बदलाव नहीं आएगा.
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज के अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं.
बल्लेबाजी कोच ने राहुल की तारीफ की, कहा- उन्होंने खुद को मैच विजेता साबित किया
ABP News Bureau
Updated at:
28 Jan 2020 02:43 PM (IST)
राहुल के अलावा टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच ने अय्यर के प्रदर्शन की भी तारीफ की है. अय्यर ने भी दूसरे मैच में अहम पारी खेली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -