कप्तान विराट कोहली की बेहतरीन पारी की मदद से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बराबरी पर आ खड़ी हुई है. एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड के 287 रनों के जवाब में 274 रन बनाकर मैच में वापसी कर ली है. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 22 रनों की बढ़त बना ली है.


लेकिन दिन का खेल भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम रहा. कोहली के इस शानदार प्रदर्शन से खुश बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगर विराट कोहली की जमकर तारीफ की.

बांगर ने कहा, ''उन्होंने बेहतरीन अनुशासन दिखाया. अपनी पारी के दौरान उन्होंने कभी भी बाहर जाती हुई गेंद के साथ छेड़खानी नहीं की जबकि बाकी बल्लेबाज़ों ने ऐसी गलती की जिसका खामियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ा.''

इसके साथ ही बांगर ने कहा कि विराट एक वर्सिटाइल खिलाड़ी हैं. इस तरह क्वालिटी खिलाड़ी अकसर अपने खेल का खुद ही आंकलन करते रहते हैं कि वो कहां पहुंच सके हैं. इस तरह की परिस्थितियों में आपको संभलकर खेलना होता है और उन्होंने बिल्कुल वैसा ही किया. एक बार फिर मैं कहना चाहूंगा कि उन्होंने शानदार अनुशासन दिखाया और वो जब भी ऐसा खेलता है तो टीम को एक अच्छी स्थिती में पहुंचाता है.''

साथ ही विराट के 7000 रन पूरे करने पर उन्होंने कहा कि ''वो कभी भी अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचता. बल्कि ये सोचता है कि उसके लिए और टीम के लिए मैदान पर गुज़ारा दिन अच्छा रहा या नहीं. इस वजह से उन्होंने 149 रन बनाए और इंग्लैंड के स्कोर के साथ गैप कम किया.''

विराट की तारीफ के साथ बाकी बल्लेबाज़ों पर बरसते हुए बांगर ने कहा कि जब हमें अच्छी शुरूआत मिली हो तो हमें उसे भुनाना चाहिए. उन्होंने टीम के बल्लेबाज़ों पर कहा कि उन्हें अपनी गल्तियों को सुधारना चाहिए.

बांगर ने कहा, ''बल्लेबाज़ों को अपनी गलती सुधारनी चाहिए. इस तरह की चीज़ों के बारे में हमने बहुत बातें और अभ्यास भी किया है. कई मौकों पर ये चीज़ें हमारे काम आएंगी लेकिन बौतर बल्लेबाज़ कभी-कभी ऐसी चीज़ें मैदान पर आपके लिए काम नहीं करती. हमारे बल्लेबाज़ों को पता है कि कहां पर गलती हुई और अब वो इससे खुल दो निकालने की पूरी कोशिश करेंगे.''

इसके साथ ही बांगर ने कहा कि एक बार जब हमने अच्छी शुरुआत की तो हमें उस पर कायम रहना चाहिए था. ओपनर्स ने नई गेंद को बहुत अच्छे से खेला. लेकिन इसके बाद सैम करन ने जिस तरह से एंगल बनाकर गेंदबाज़ी की उसके लिए सारा श्रेयर उन्हें ही जाता है.''

बांगर बोले, ''इंग्लैंड इस तरह की कंडीशंस में खेलने की आदी है लेकिन फिर भी उनके और हमारे स्कोर के बीच का गैप सिर्फ 13 रनों का रहा. खेल अभी पूरी तरह से संतुलन में है. खासकर दिन का खेल खत्म होने पर हमारे लिए एक विकेट हासिल करना बहुत अहम रहा.''