सफल वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद भी टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर टीम इंडिया की समस्या बरकरार है. केएल राहुल की लगातार खराब फॉर्म के बाद उनकी टेस्ट टीम से छुट्टी कर दी गई है. जबकि टीम इंडिया शॉर्टर फॉर्मेट के उप-कप्तान रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में बतौर ओपनर चुन लिया गया है. ऐेसे में अब टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौड़ को भी रोहित से बहुत अधिक उम्मीदें हैं.
विक्रम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले कहा है कि उन जैसे बेहतरीन खिलाड़ी को किसी भी फॉर्मेट में नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता.
विक्रम ने कहा, ''रोहित जैसे बेहतरीन खिलाड़ी को किसी भी गेम में नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता, ऐसा ही हर कोई सोचता है. उन्होंने सफेद गेंद के क्रिकेट में दिखाया है कि वो एक सर्वश्रेष्ठ ओपनर हैं. इसलिए मुझे ऐसा कोई भी कारण नहीं दिखता कि वो टेस्ट क्रिकेट में इस जिम्मेदारी में सफल ना हों.
इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अगर रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में सफल होते हैं और उनका बल्ला चलता है तो टीम के लिए ये बेहद फायदेमंद साबित होगा.
इसके अलावा उन्होंने विदेशी दौरों पर रोहित से पारी की शुरुआत पर भी अपनी बात रखी. विक्रम ने कहा, ''इस समय मैं ये नहीं बता सकता कि पहले टेस्ट में कौन से 11 खिलाड़ी मैच खेलेंगे. लेकिन अगर रोहित यहां पर अच्छा करते हैं और पारी की शुरुआत करते हैं तो फिर विदेश में ऐसा क्यों नहीं हो सकता.''
टीम इंडिया के वनडे और टी20 के 32 वर्षीय उप-कप्तान ने शॉर्टर फॉर्मेट में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं. जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 39 का रह जाता है.
IND vs SA: टेस्ट ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा की सफलता पर आया कोच विक्रम राठौड़ का बयान
ABP News Bureau
Updated at:
17 Sep 2019 05:20 PM (IST)
टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौड़ को भी रोहित से बहुत अधिक उम्मीदें हैं और उन्हें लगता है कि रोहित टेस्ट क्रिकेट में भी कमाल कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -