PAK vs NZ 3rd ODI, Fakhar Zaman: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच कराची में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 280 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने शतकीय पारी खेली. फखर जमान 122 गेंदों पर 101 रन बनाकर रन आउट हुए. इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 74 गेंदों पर 77 रनों का योगदान दिया. वहीं आगा सलमान ने 43 गेंदों पर 45 रनों की अहम पारी खेली.
ऐसा रहा मैच का हाल
न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज टिम साउथी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. टिम साउथी ने 10 ओवर में 56 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पवैलियन भेजा. इसके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन, माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी को 1-1 कामयाबी मिली. वहीं, इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया.हालांकि, पाकिस्तान टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. पाकिस्तान ओपनर शान मसूद जब पवैलियन लौटे, उस वक्त टीम का स्कोर महज 2 रन था.
न्यूजीलैंड के सामने 281 रनों का लक्ष्य
पाकिस्तानी टीम 21 रनों पर 2 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन फखर जमां और मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाल लिया. हालांकि, कप्तान बाबर आजम, हारिस सोहैल और मोहम्मद नवाज जैसे खिलाड़ी सस्ते में पवैलियन लौट गए. बहरहाल, न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 281 रनों की दरकार है. इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. गौरतलब है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. इस मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-
इस साल टूट जाएगा रोहित शर्मा का T20I में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड? यह भारतीय रच सकता है इतिहास