Alastair Cook on Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 150 रन बना सकी थी. फिर भी टीम इंडिया ने 295 रनों से यह मैच जीता. भारत के इस दमदार प्रदर्शन से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक काफी खुश हैं. उन्होंने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है. 


इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शुमार एलिस्टर कुक ने ‘टीएनटी स्पोर्ट्स’ पर कहा, "मैंने सोचा कि भारत बहुत साहसी है. वे टॉस जीतते हैं और उस विकेट पर बल्लेबाजी करते हैं, आप देखते हैं कि भले ही उन्होंने सिर्फ 150 रन बनाए, फिर भी वे सोचते हैं हम ऑस्ट्रेलिया को वहां पर हराएंगे."


कुक ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि पर्थ में ज्यादातर कप्तान पहले गेंदबाजी करते. निश्चित रूप से करते और शायद खराब रिजल्ट का सामना करते जैसा कि आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया में होता है. भारत ने शानदार तरीके से इसका सामना किया. यह एक शानदार प्रदर्शन था."


कुक ने कहा, "150 रन पर आउट होने के बाद आपको लगता है कि हम यहां संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन जब आपके पास इस तरह के विकेटों पर नई गेंद के साथ जसप्रीत बुमराह हो तो वापसी हो सकती है, वह हमेशा शानदार प्रदर्शन करता है और टीम उसका सपोर्ट करती है."


सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने के फैसले पर कुक ने कहा, "जरा सोचिए कि वे कितने बहादुर थे? उन्होंने अश्विन को नहीं खिलाया, जिसने 500 टेस्ट विकेट लिए हैं. मुझे लगा कि अश्विन बेहतरीन होंगे, लेकिन आप जानते हैं, उनकी सोच शानदार थी. और क्या यह देखना अच्छा नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया को हराया गया?."


बता दें कि पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 150 रन बना सकी थी. इसके बाद भी भारत ने 295 रनों से मैच जीता और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.