नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल को तालमेल का भी खेल कहा जाता है. मैदान पर मौजूद 11 खिलाड़ियों में अगर सही तालमेल ना हो तो किसी भी टीम को उसको खामियाजा भुगतना पड़ा सकता है. यह तालमेल बल्लेबाजी और गेंदबाजी से लेकर फील्डिंग में भी होना जरुरी है. ऐसा ही कुछ बिग बैश लीग में हुआ जिसे देखकर सब हैरान रह गए.


दरअसल एडिलेड स्ट्राइकर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेले गए मुकाबलें में दो फील्डरों के बीच ऐसा तालमेल देखने को मिला जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेनेगेड्स की पारी के दौरान एक अद्भुत कैच देखने को मिला. पारी के 16 ओवर में राशिद खान की गेंद पर 4 रन बनाकर खेल रहे ड्वेन ब्रावो ने एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. गेंद लगभग बाउंड्री लाइन को पार करती दिख रही थी लेकिन गेंद का पीछा कर बेन लॉगलीन ने हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को मैदान के अंदर वापस धकेल दिया.


अभी उस दौरान एक कारनामा होना बांकि था. बेन लॉगलीन से काफी दूर खड़े वेदरऑल्ड ने डाइव करते हुए उस गेंद को अपनी हाथों में जकड़ लिया और इस तरह शानदार शॉट खेलने के बावजूद ड्वेन ब्रावो पवेलियन जाने को मजबूर हो गए.






इस दौरान बल्लेबाज और गेंदबाज जब तक कुछ समझते तब तक बेन लॉगलीन और वेदरऑल्ड अपना काम कर चुके थे. गेंदाबाजों और फिल्डरों के बेहतरीन प्रयासों के दमपर ही एडिलेड ने इस मुकाबले को 26 रनों से जीत लिया.


इससे पहले मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. एडिलेड स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत अच्छी रही लेकिन सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद विकेट ताश की पत्तों की बिखर गई और पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन ही बना पाई.