भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पर लगा बैन
भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अर्जुन नायर को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के मामले में तीन महीने के लिए बैन कर दिया गया है. अर्जुन 4 फर्स्ट क्लास, 10 लिस्ट ए और 12 टी-20 मैच खेल चुके हैं. अर्जुन ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टीम के अलावा बिग बैश लीग में भी खेलते हैं
नई दिल्ली: भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अर्जुन नायर को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के मामले में तीन महीने के लिए बैन कर दिया गया है. अर्जुन 4 फर्स्ट क्लास, 10 लिस्ट ए और 12 टी-20 मैच खेल चुके हैं. अर्जुन ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टीम के अलावा बिग बैश लीग में भी खेलते हैं. बीबीएल में सिडनी थंडर की ओर से खेलते हुए अर्जुन अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है. सिडनी थंडर के कप्तान शेन वॉटशन ने भी अर्जुन की गेंदबाजी की तारीफ की है.
अर्जुन पर 30 दिसंबर 2017 को बिग बैश लीग में होबर्ट हरिकेंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उनके गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया था. मैच अधिकारियों ने अर्जुन के एक्शन की जांच कर 4 जनवरी को अपनी रिपोर्ट पेश कर दी. जांच के दौरान पाया गया कि होबर्ट हरिकेंस के खिलाफ अर्जुन ने जिस एक्शन के गेंदबाजी की थी वह जांच में अलग पाया गया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नियम के मुताबिक अगर किसी गेंदबाज का एक्शन संदिग्ध पाया जाता है तो उसे बीबीएल समेत किसी भी घरेलू टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया जाता है. बैन की यह अवधी कम से कम 90 दिनों की हो सकती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)